Tusshar Kapoor Maarrich: फिल्म 'मारीच' से पर्दे पर वापसी करेंगे तुषार कपूर, नसीरुद्दीन शाह भी आएंगे नजर
एक्टर तुषार कपूर सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म मारीच से एक्टर नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में तुषार के साथ एक्टर नसीरुद्दीन शाह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Tusshar Kapoor Maarrich: एक्टर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) सालों बाद एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं। फिल्म 'मारीच' (Maarrich) से एक्टर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर की इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। तुषार कपूर की यह फिल्म इस साल 9 दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तुषार कपूर के अलावा इस फिल्म में एक्टर नसीरूद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) भी नजर आने वाले हैं। बता दें कि बतौर प्रोड्यूसर यह तुषार कपूर की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह अक्षय कुमार अभिनीत 'लक्ष्मी' में बतौर प्रोड्यूसर जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Tusshar Kapoor (@tusshark89)
एक्टर और मेकर्स ने फिल्म का लोगो शेयर करते हुए इसकी घोषणा की। खबरों की माने तो तुषार मूवी में एक खतरनाक पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देंगे। तो वहीं नसीरुद्दीन शाह एक कैथोलिक पादरी के रोल में होंगे। इस फिल्म का निर्देशन ध्रुव लाथर कर रहे हैं और फिल्म को लिखा भी उन्होंने ही है। फिल्म को लेकर तुषार कपूर काफी खुश है उनका कहा है कि- यह फिल्म कई वजहों से मेरे दिल के बेहद करीब है। लक्ष्मी के बाद मारीच बतौर प्रोड्यूसर मेरी दूसरी फिल्म है। काफी लंबे वक्त बाद मैं नसीरुद्धीन शाह साहब के साथ काम करने जा रहा हूं। बता दें कि तुषार कपूर और नसीरुद्धीन शाह इससे पहले वर्ष 2011 में फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' में साथ नजर आए थे।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे हुए 21 साल
View this post on Instagram
A post shared by Tusshar Kapoor (@tusshark89)
तुषार कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरे 21 साल हो चुके हैं। उनकी पहली फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' साल 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में करीना कपूर संग उनकी जोड़ी जमी थी। एक्टर अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं लेकिन उन्हें पिता के तरह वो मुकाम साहिल नहीं हुआ। आखिरी बार वो 2017 में गोलमाल अगेन में नजर आए थे और 2019 में वो ऑल्ट बालाजी के साथ डिजिटल डेब्यू भी कर चुके हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।