Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tusshar Kapoor को बेटे लक्ष्य से मांगना पड़ता है समय, बताया बैचलर डेड होने का अनुभव

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 09:06 AM (IST)

    तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) फिल्मों के किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह ओटीटी पर काम करते भी नजर आ रहे हैं। साल 2025 में उन्हें कई मूवीज में देखा जाएगा। इस बीच उन्होंने बतौर पिता अपने नए-नए अनुभवों को लेकर बात की है। आइए जानते हैं कि उनका रिश्ता बेटे लक्ष्य के साथ कैसे बदल गया है।

    Hero Image
    तुषार कपूर को बेटे से मांगना पड़ता है समय (Photo Credit- Instagram)

    दीपेश पांडेय, मुंबई। माता-पिता के लिए बच्चों का पालन-पोषण करना और समय-समय पर उनका सही मार्गदर्शन करना बड़ी जिम्मेदारी है। साल 2016 में सरोगेसी के माध्यम से पिता बने अभिनेता तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) यह जिम्मेदारी अकेले निभा रहे हैं। इन अनुभवों पर उन्होंने साल 2022 में किताब ‘द बैचलर डैड’ भी लिखी। हालांकि, जैसे-जैसे उनके बेटे लक्ष्य बड़े हो रहे हैं, उनके अनुभव भी बदलते जा रहे हैं और वह बतौर पिता नए-नए तरीके अपना रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता के तौर पर बदल रहा है तुषार कपूर का अनुभव

    इस बारे में तुषार बताते हैं, ‘मेरे लिए लक्ष्य का अकेले पालन-पोषण करने के अनुभवों को संक्षेप में बताना मुश्किल है। अब तो वह आठ साल का हो गया है और अपने कुछ निर्णय स्वयं लेने लगा है। अब मुझे उसे उतना ज्यादा समय नहीं देना पड़ता है। वह अपने दोस्तों के साथ बाहर भी जाता है। मैं तो लक्ष्य को अपने साथ समय बिताने के लिए हमेशा बोलता रहता हूं। अगर वह अपने दोस्तों के साथ बाहर जाता भी है तो मैं उसे यह बोलकर भेजता हूं कि शाम को समय से वापस आना है, क्योंकि डिनर मेरे साथ ही खाना पड़ेगा। अब मुझे उससे इस तरह बातें करनी पड़ती हैं।’

    Photo Credit- Instagram

    बता दें कि तुषार कपूर बिना शादी के पिता बनने का फैसला लिया था। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया था कि उन्हें पैरेंटहुड की फेज को जीना है।  

    ये भी पढ़ें- इस मजबूरी के कारण Tusshar Kapoor को करना पड़ा मुंबई लोकल ट्रेन का सफर, फैंस ने वीडियो देख बोल दी ऐसी बात

    इन फिल्मों में नजर आएंगे तुषार कपूर

    तुषार कपूर एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके कॉमेडी जॉनर की फिल्मों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। साल 2025 में भी वह कई मूवीज के जरिए लोगों को हंसाने का काम करते नजर आएंगे। इन दिनों फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी वह बेहतर मौके ढूंढ रहे हैं। आगामी दिनों में अभिनेता ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘डंक’, ‘कपकपी’ और ‘गोलमाल 5’ फिल्मों में नजर आएंगे।

    Photo Credit- Instagram

    जियो सिनेमा पर उनकी वेब सीरीज 'दस जून की रात' को भी खूब पसंद किया गया। इसमें उनके साथ टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी को लीड रोल में देखा गया। सीरीज की कहानी तुषार के किरदार भाग्येश के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई। हालांकि, वेब सीरीज में अन्य कलाकारों ने उनके किरदार को पनौती के नाम से ज्यादा पुकारते हुए देखा गया। बतौर एक्टर तुषार की यह खास बात है कि वह रोल को पॉपुलर बनाने की क्षमता रखते हैं।

    ये भी पढ़ें- 'पनौती' बनकर तुषार करेंगे Priyanka Chahar की नाक में दम? Dus June Kii Raat के ट्रेलर के साथ रिलीज डेट आउट

    comedy show banner
    comedy show banner