Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता के बेटे ने हमारा परिवार पूरा कर दिया है - तुषार कपूर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 03 Feb 2019 06:31 PM (IST)

    उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन का बहुत अच्छा दौर है। हम हमारे बच्चों को एक साथ बड़ा करेंगे और हम इससे बहुत कुछ सीखेंगे भी। मैं मेरी बहन के लिए बहुत खुश हूं .

    एकता के बेटे ने हमारा परिवार पूरा कर दिया है - तुषार कपूर

    मुंबई। फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने मुंबई में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनकी बहन एकता कपूर मां बन गई है। इस बारे में आगे बताते हुए तुषार कपूर कहते हैं,'हालांकि अभी मैंने मेरे भांजे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया है लेकिन इस बात की खुशी है कि अब मेरे बेटे लक्ष्य को एक दोस्त मिल गया है। जो घर पर होगा हालांकि वह भी छोटा है लेकिन जब वह चलना या दौड़ना शुरू करेगा। तब मेरे घर में दोनों बहुत मस्ती करेंगे। यह ऐसा है कि जैसे मैं और एकता एक साथ बड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह हमारे जीवन का बहुत अच्छा दौर है। हम हमारे बच्चों को एक साथ बड़ा करेंगे और हम इससे बहुत कुछ सीखेंगे भी। मैं मेरी बहन के लिए बहुत खुश हूं क्योंकि उस बच्चे ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि एकता बहुत खुश है। रवि ने हमारे घर में ढेरों खुशियां लाई हैं और मैं जब एकता को रवि के साथ देखता हूं तो मैं बहुत भावुक हो जाता हूं।'

    गौरतलब है कि एकता कपूर और तुषार कपूर दोनों ने शादी नहीं की है और दोनों भी सरोगेसी के माध्यम से माता पिता बने हैं। एकता कपूर ने उनके बेटे का नाम रवि और तुषार कपूर के बेटे का नाम लक्ष्य रखा है। एकता कपूर को टीवी इंडस्ट्री की रानी माना जाता है। उन्होंने टीवी में सीरियल या धारावाहिक निर्माण कर उसकी रूपरेखा और दशा ही दिशा बदल दी है। वह एक शक्तिशाली महिला के तौर पर जानी जाती है।पहली पोस्ट में एकता कपूर ने अपने बेटे का नाम सबको बताया है।

    एकता ने अपने बेटे का नाम रवि कपूर (Ravie) रखा है। यह नाम एकता कपूर के पिता जीतेंद्र का असली नाम है। इस पोस्ट में एकता लिखती हैं कि, भगवान के आशीर्वाद से मैंने लाइफ में बहुत सफलता हासिल की है, लेकिन कुछ भी इस फीलिंग को बीट नहीं कर सकता है कि एक खूसबूरत सोल (आत्मा) मेरे दुनिया में जुड़ गई है। मैं यहां तक कि इसे एक्सप्रेस भी नहीं कर सकती कि बेबी के जन्म से मैं कितना खुश हूं। लाइफ में सब चीजे वैसी नहीं होती जैसी कि आप चाहते हैैं लेकिन कही न कही इसका सॉल्यूशन होता है। मैंने मेरे लिए इसकी तलाश की और आज मैं पेरेंट बनकर धन्य महसूस कर रही हूं। यह मेरे लिए और मेरी फेमिली के लिए एक इमोशनल मोमेंट है और मैं इस मां बनने के सफर की शुरूआत करने का इंतजार नहीं कर सकती।

    यह भी पढ़ें: जीतेंद्र के नाम पर ही एकता कपूर के बेटे का नाम क्यों रखा है, जीतेंद्र ने खोला राज

    comedy show banner
    comedy show banner