Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TV TRP: छोटे परदे पर इस बार भारी उथल पुथल, जानिये कौन गिरा, कौन उठा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 19 Feb 2018 06:11 PM (IST)

    निमकी मुखिया और तू आशिक़ी टॉप 10 में आने के लिए जोर लगा रहे हैं लेकिन इस बार उनकी दाल नहीं गली है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    TV TRP: छोटे परदे पर इस बार भारी उथल पुथल, जानिये कौन गिरा, कौन उठा

    मुंबई। छोटे परदे की आई ताज़ा रेटिंग्स में पहले स्थान को छोड़ कर इस बार बड़ी उथल पुथल मच गई है। और इस कारण कुमकुम भाग्य पहले तीन से बाहर हो गया है।

    साल 2018 में छठे हफ़्ते यानि तीन से नौ फरवरी की रेटिंग्स जारी कर दी गई है। पहले स्थान पर इस बार भी कुंडली भाग्य का ही कब्जा है। 'प्रीमरन' के नाम से फेमस हो चुके धीरज धूपर और श्रद्धा आर्य की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। शो को 7810 इम्प्रेशन्स मिले हैं। लेकिन पहले स्थान को छोड़ कर इस बार टॉप 10 में बड़ी उथल पुथल हुई है। पिछले हफ्ते का कुमकुम भाग्य चौथे स्थान पर चला गया है। शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा स्टारर इस सीरियल को इस बार 5935 इम्प्रेशन मिले हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब दूसरे स्थान पर आ गया है। शो में पिंकू के किरदार के माँ- बाप की हकीकत जानने के शुरू हुई कहानी में लोगों की दिलचस्पी बनी है। शो को 6388 इम्प्रेशन मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसजेंडर के संघर्ष की कहानी पर बने शक्ति अस्तित्व के एहसास की , ने एक पायदान की बढ़त लेकर टॉप 3 में जगह बना ली है। रुबीना दिलैक और विवियन दसेना स्टारर इस शो को 5988 इम्प्रेशन मिले हैं। साढ़े सात बजे के स्लॉट में लीडर बन कर उभरा इश्क़ में मरजावां पांचवे स्थान पर बना हुआ है। अर्जुन बिजलानी और अलीशा पंवार की जोड़ी वाले इस शो को 5934 इम्प्रेशन मिले हैं । बच्चों के डांस रियलिटी शो ‘ सुपर डांसर’ चैप्टर 2 को सबसे बड़ा फायदा हुआ । ये शो पिछले हफ़्ते दसवें नंबर पर था जो इस बार छठे पर आ गया है। उड़ान को एक पायदान नुकसान हुआ है और शो अब सातवें स्थान पर है।

    लाइव सिंगिंग रियलिटी शो राइसिंग स्टार एक स्थान ऊपर चढ़ कर आठवें पर, ये है मोहब्बतें और ये रिश्ता क्या कहलाता है दो-दो स्थान लुढ़क कर क्रमश: नवें और दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। निमकी मुखिया और तू आशिक़ी टॉप 10 में आने के लिए जोर लगा रहे हैं लेकिन इस बार उनकी दाल नहीं गली है।

    यह भी पढ़ें: फिर बदला कपिल शर्मा के शो का नाम, ये है सबूत