Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर रिलीज हुई Mammootty की एक्शन थ्रिलर फिल्म Turbo, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं आनंद?

    Updated: Fri, 09 Aug 2024 04:49 PM (IST)

    फिल्म टर्बो ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इसकी कहानी ममूटी के किरदार टर्बो पर आधारित है जो अपने दोस्त को उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाने में मदद करता है। इसके लिए उसे तमाम साजिशें भी करनी पड़ती हैं। फिल्म 23 मई को रिलीज हुई थी और अब लगभग ढाई महीने बाद इसे ओटीटी पर भी रिलीज कर दिया गया है।

    Hero Image
    ममूटी की फिल्म टर्बो ओटीटी पर रिलीज

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। साउथ इंडियन एक्टर ममूटी की फिल्म टर्बो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को वैसाख ने डायरेक्ट किया है और ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। टर्बो को 23 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म मलयालम,हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मराठी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है। अब इसकी ओटीटी रिलीज की भी घोषणा कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्शन सीन्स की हो रही है तारीफ

    फिल्म OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आ चुकी है। आप इसे घर बैठकर भी एंजॉय कर सकते हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्सड रिएक्शन मिले हैं लेकिन इन सबके बावजूद एक्शन सीन्स और ममूटी की स्क्रीन प्रिजेंस लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल हुई। फिल्म की स्क्रिप्ट मिधुन मैनुअल थॉमस ने लिखी है और प्रोडक्शन ममूटी के प्रोडक्शन हाउस ने किया है।

    यह भी पढ़ें: Mammootty दो साल पुरानी फिल्म की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर, जानें- Puzhu को लेकर क्यों गरमाई सियासत?

    कौन-कौन से किरदार आए नजर

    फिल्म में बीर दुहान सिंह, अंजना जयप्रकाश, निरंजना अनूप, बिंदु पनिकर और दिलीश पोथन जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक जीप ड्राइवर जोस के इर्द-गिर्द केंद्रित है,जो चेन्नई में नया नया आया है। ये किरदार ममूटी ने निभाया है। जब जोश को पता चलता है कि उसके दोस्त जेरी की गर्लफ्रेंड इंदुलेखा को उसके परिवार ने बंदी बना रखा है तो वो मदद करने के लिए आगे आता है। वह इंदुलेखा को भागने में मदद करता है। फिल्म थ्रिलिंग ट्विस्ट के माध्यम से जोस के कैरेक्टर को उजागर करती है, जो रहस्य और रोमांच की कहानी है।

    ममूटी ने तमिल, तेलुगु के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। त्रियात्री, धरतीपुत्र, स्वामी विवेकानंद और हल्ला बोल उनकी कुछ हिंदी फिल्मों में से एक हैं।

    यह भी पढ़ें: Entertainment News: ममूटी की फिल्म टर्बो बॉक्स ऑफिस पर हुई सफल, बोले- सिनेमा ही है मेरी जिंदगी