Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tunisha Sharma Death: 'ये भी जी लेते यार...'अंतिम अलविदा से पहले तुनिषा शर्मा की मौत पर रोए कंवर ढिल्लों

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Tue, 27 Dec 2022 04:36 PM (IST)

    Tunisha Sharma Death Update टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों के लिए 27 दिसंबर की शाम रुला देने वाली है। आज तुनिषा शर्मा का अंतिम संस्कार होना है। उनके अंतिम संस्कार से पहले दोस्त कंवर ढिल्लों ने भावुक कर देने वाली बात कही।

    Hero Image
    File Photo of Late Actress Tunisha Sharma and Kanwar Dhillon

    नई दिल्ली, जेएनएन। Tunisha Sharma Death: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रहीं तुनिषा शर्मा की मौत से पूरी इंडस्ट्री में मातम छाया हुआ है। थोड़ी ही देर में उनका अंतिम संस्कार होना है। उनके अंतिम दर्शन के लिए टीवी जगत से कई सितारे पहुंचे हैं। शिविन नारंग से लेकर अशनूर कौर तक, उनके कई दोस्त पहुंचे हैं। इस बीच उनके कई दोस्त हैं, जो उन्हें सोशल मीडियाके जरिये भी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं 'इंटरनेट वाला लव' में उनके साथ काम करने वाले कंवर ढिल्लों। कंवर ढिल्लों को तुनिषा का क्लोज फ्रेंड माना जाता है। उन्होंने तुनिषा को अंतिम दर्शन देने से पहले भावुक कर देने वाला एक पोस्ट लिखा, जिसे पढ़ कर उनके फैंस भी अपने जज्बात रोक नहीं पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 साल की उम्र में तुनिषा की मौत ने उनकी फैमिली और फ्रेंड्स को झकझोर कर रख दिया है। अब एक्ट्रेस के करीबी दोस्त कंवर ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर तुनिषा की याद में कुछ बातें लिखी हैं।

    'ये भी जी लेते यार'

    कंवर ने लिखा, 'प्रिय तुनिषा, हमें इस तरह छोड़ कर जाने के लिए मैं तुमसे बहुत नाराज हूं। एक कॉल कर देती यार, सिर्फ एक कॉल...मैं आपके मुश्किल वक्त में साथ रहा हूं, ये भी जी लेते यार। मैं इस बात को स्वीकार नहीं कर सकता कि आप इतनी कम उम्र में अपनी प्यारी मां और फलते-फूलते करियर को छोड़कर चली गई। आपने जीवन में हर चीज के लिए इतनी मेहनत की और ऐसे ही छोड़ गई? हम सभी को घर में आप पर कितना गर्व था, कितनी यादें हैं यार तेरे साथ, कैसे भूल जाउं? पहले लॉकडाउन में तुमने हमारे साथ तीन महीने बिताए और जब तक तुम वापस चंडीगढ़ गई तब तक तुम एक बदली हुई इंसान थी क्योंकि तुम्हें हमारे भीतर एक परिवार मिला। तेरी सेहत, तेरी स्ट्रगल, तेरी पहली कार सब कुछ में तेरे साथ था मैं। मैं हमेशा तुम्हारे लिए सपोर्ट कर रहा था।'

    'तुम्हें अलविदा कहना मुश्किल'

    अपने पोस्ट को खत्म करने से पहले कंवर ने आगे लिखा, 'तुझे एम्बुलेंस तक ले जाने में हिम्मत लगी, पर मुझे ही लेकर जाना था। काश यह एक बुरा सपना होता। तेरी सिर्फ उम्र छोटी थी, पर तेरा दिल और सपने बहुत बड़े थे। यह मेरी लाइफ का सबसे मुश्किल अलविदा है। सुनो यार मेरी मदद करो कृपया! मैं इसे मिस करूंगा, मैं इसे मिस करूंगा...काश यार एक और बार बोल दिया होता, मैं आ जाता। रेस्ट इन पीस तुनु।'

    घर पहुंचा एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर

    अंतिम संस्कार के लिए एक्ट्रेस का पार्थिव शरीर उनके मीरा रोड स्थित आवास पर ले जाया गया। थोड़ी देर में उनका अंतिम संस्कार होगा।

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: टीवी सेट पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, फांसी के फंदे पर मिले खून के निशान खोलेंगे मौत का राज?

    यह भी पढ़ें: Tunisha Sharma Death: 'हालात जो हो, मां-बाप होने चाहिए प्राथमिकता...' तुनिषा शर्मा की मौत पर बोले अंकित गुप्ता