Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुम बिन एक्टर हिमांशु मलिक ने इंडस्ट्री को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा, बोले- 'मुझे बहुत खराब लगा था'

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 27 Jul 2023 07:31 PM (IST)

    Tum Bin Actor Himanshu Malik फिल्म तुम बिन (Tum Bin) हिमांशु मलिक जैसे स्टार्स नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। अब सालों बाद फिल्म के चार्मिंग हीरो हिमांशु मलिक चर्चा में आए हैं। एक्टर ने एक ऐसा खुलासा किया है जो बेहद शॉकिंग है। 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म तुम बिन में हिमांशु मलिक नजर आए थे।

    Hero Image
    Tum Bin actor Himanshu Malik Photo Credit

     नई दिल्ली, जेएनएन। Tum Bin Actor Himanshu Malik: साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म तुम बिन (Tum Bin) तो आपको याद ही होगी। फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया था, जिसमें एक्टर प्रियांशु चटर्जी , संदली सिन्हा, राकेश बापट और हिमांशु मलिक जैसे स्टार्स नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के साथ-साथ इसका एक-एक गाना भी लोगों के दिलों पर छा गया था। आज भी लोग इस मूवी के गाने गुनगुनाते हैं। फिल्म के सभी स्टार्स रातों-रात फेमस हुए थे। हालांकि, उतनी ही जल्दी ये सभी बॉलीवुड की दुनिया से दूर भी हो गए। अब सालों बाद फिल्म के चार्मिंग हीरो हिमांशु मलिक चर्चा में आए हैं। एक्टर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो बेहद शॉकिंग है।

    22 साल बाद चर्चा में हिमांशु मलिक

    22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म तुम बिन में हिमांशु मलिक नजर आए थे। अब एक्टर अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हिमांशु मलिक ने Navbharat Time को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि,  ''पॉपुलैरिटी के लिए एक मैगजीन प्रोडक्शन हाउस ने मुझे एक्ट्रेस के साथ अफेयर करने के लिए कहा था। फिल्म तुम बिन के बाद ये इंडस्ट्री मेरे प्रति एकदम बदल सी गई। मुझे बहुत खराब लगा था उन दिनों मैगसीन्स का ही बोलबाला था।

    उन दिनों मुझे एक बड़ी मैग्जीन के ऑफिस से कॉल आया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि आप अफेयर कर ले, अच्छी स्टोरी मिल जाएगी। आगे उन्होंने बताया, ''कोई भी बिना पब्लिसिटी के स्टार नहीं बनता है। हम दो कैंडिडेट्स को तैयार करेंगे तो तुम्हारी तरह फेमस हैं''। गोवा में एक रूम में तुम उनमे से एक को रूम में बुलाना और हम मिलकर उसे एक्सपोज कर देंगे''।

    View this post on Instagram

    A post shared by Himanshu Malik (@himanshuthemalik)

    हीरो के बाद डायरेक्टर बने हिमांशु

    सालों बाद  हिमांशु ने पर्दे पर फिर से कदम रखा था, लेकिन इस बार उन्होंने हीरो के तौर पर नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर बनकर आए। वह अपनी पहली फिल्म 'चित्रकूट' लेकर आए। जो साल 2022 में रिलीज हुई। हालांकि, अब उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल हो गया है। उनका लुक पहले से काफी बदल गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं।

    comedy show banner