तुम बिन एक्टर हिमांशु मलिक ने इंडस्ट्री को लेकर किया हैरान कर देने वाला खुलासा, बोले- 'मुझे बहुत खराब लगा था'
Tum Bin Actor Himanshu Malik फिल्म तुम बिन (Tum Bin) हिमांशु मलिक जैसे स्टार्स नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी। अब सालों बाद फिल्म के चार्मिंग हीरो हिमांशु मलिक चर्चा में आए हैं। एक्टर ने एक ऐसा खुलासा किया है जो बेहद शॉकिंग है। 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म तुम बिन में हिमांशु मलिक नजर आए थे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Tum Bin Actor Himanshu Malik: साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म तुम बिन (Tum Bin) तो आपको याद ही होगी। फिल्म में लव ट्राएंगल दिखाया गया था, जिसमें एक्टर प्रियांशु चटर्जी , संदली सिन्हा, राकेश बापट और हिमांशु मलिक जैसे स्टार्स नजर आए थे। ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी।
फिल्म के साथ-साथ इसका एक-एक गाना भी लोगों के दिलों पर छा गया था। आज भी लोग इस मूवी के गाने गुनगुनाते हैं। फिल्म के सभी स्टार्स रातों-रात फेमस हुए थे। हालांकि, उतनी ही जल्दी ये सभी बॉलीवुड की दुनिया से दूर भी हो गए। अब सालों बाद फिल्म के चार्मिंग हीरो हिमांशु मलिक चर्चा में आए हैं। एक्टर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जो बेहद शॉकिंग है।
22 साल बाद चर्चा में हिमांशु मलिक
22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म तुम बिन में हिमांशु मलिक नजर आए थे। अब एक्टर अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, हिमांशु मलिक ने Navbharat Time को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि, ''पॉपुलैरिटी के लिए एक मैगजीन प्रोडक्शन हाउस ने मुझे एक्ट्रेस के साथ अफेयर करने के लिए कहा था। फिल्म तुम बिन के बाद ये इंडस्ट्री मेरे प्रति एकदम बदल सी गई। मुझे बहुत खराब लगा था उन दिनों मैगसीन्स का ही बोलबाला था।
उन दिनों मुझे एक बड़ी मैग्जीन के ऑफिस से कॉल आया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि आप अफेयर कर ले, अच्छी स्टोरी मिल जाएगी। आगे उन्होंने बताया, ''कोई भी बिना पब्लिसिटी के स्टार नहीं बनता है। हम दो कैंडिडेट्स को तैयार करेंगे तो तुम्हारी तरह फेमस हैं''। गोवा में एक रूम में तुम उनमे से एक को रूम में बुलाना और हम मिलकर उसे एक्सपोज कर देंगे''।
हीरो के बाद डायरेक्टर बने हिमांशु
सालों बाद हिमांशु ने पर्दे पर फिर से कदम रखा था, लेकिन इस बार उन्होंने हीरो के तौर पर नहीं बल्कि बतौर डायरेक्टर बनकर आए। वह अपनी पहली फिल्म 'चित्रकूट' लेकर आए। जो साल 2022 में रिलीज हुई। हालांकि, अब उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल हो गया है। उनका लुक पहले से काफी बदल गया है। सोशल मीडिया पर एक्टर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।