Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती संग फ्लाइट में हुए ऐसी हरकत, भड़कीं एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर दिखाई एयरलाइंस की हकीकत

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 04:24 PM (IST)

    बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी स्टार को बुरे फ्लाइट मैनेजमेंट को झेलना पड़ा हो। इससे पहले भी कई स्टार्स इस तरह की शिकायत सोशल मीडिया पर करके अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : Mimi Chakraborty Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Actress Mimi Chakraborty: बंगाली फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। बंगाली एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती (Mimi Chakraborty Movies) अपनी फिल्मों को लेकर खूब मशहूर हैं। मिमी एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर उनके होश उड़ाती हैं। मिमी ने खुद को राजनीति और अभिनय के क्षेत्र में जिस तरह से साबित किया वो वाकई में काबिले तारीफ है। हाल ही में अभिनेत्री फ्लाइट से सफर कर रही थीं। वहीं, फ्लाइट में उन्हें ऐसा खाना सर्व​ किया, जिसे देखकर वह फ्लाइट मैनेजमेंट पर बुरी तरह से भड़क रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिमी के खाने में निकला बाल

    मिमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर खाने की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए फ्लाइट मैनेजमेंट की हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने एयरलाइन कंपनी को टैग करते हुए लिखा, 'डियर अमीरात मुझे लगता है कि आप बहुत बड़े हो गए हैं कि आपको अपने साथ सफर करने वाले लोगों की चिंता नहीं है। मुझे लगता है कि खाने में बाल मिलना बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है। मैंने आपको और आपकी टीम को इसके बारे में मेल किया, लेकिन वहां से अभी तक कोई जवाब या माफी मांगना जरूरी नहीं समझा गया। मेरी रोटी में बाल निकला था, जिसे मैं उस वक्त खा रही थी। अगर आप अपने साथ ट्रैवल करने वाले लोगों की फिक्र करते हैं तो मेरा मेल देख सकते हैं।'

    ट्वीट पर आ रहे हैं यूजर्स के कमेंट्स

    बता दें कि अमीरात एयरलाइंस काफी अच्छी मानी जाती है। ये अपनी बेहतरीन सर्विसेज के लिए जानी जाती है। इसकी महंगी टिकट के बावजूद इसके खाने में बाल ​निकलने और फ्लाइट मैनेजमेंट की इस हरकत पर फैंस भी अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं।