HPBJ का मज़ेदार Trailer, हैप्पी के चक्कर में भागम-भाग
आनंद एल राय के प्रोडक्शन की इस फिल्म में इस बार कई मज़ेदार डायलॉग हैं जो आपको हंसा सकते हैं।
मुंबई । पंजाबियत के कलेवर में उर्दू के जले पर नमक छिड़कते किरदारों के फनी डायलॉग और फिर से हैप्पी को ढूँढने की कहानी पर बनी फिल्म हैप्पी फिर भाग जायेगी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ये फिल्म दो साल पहले आई फिल्म हैप्पी भाग जायेगी का सीक्वल है।
मुदस्सर अजीज की ये फिल्म पंजाब की हरप्रीत यानि हैप्पी के भाग जाने की कहानी है। पिछली बार हैप्पी पाकिस्तान भाग गई थी और इस बार चीन । फ़र्क और भी है कि इस बार फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को शामिल किया गया है। अभय देओल नहीं हैं लेकिन जिमी शेरगिल,अली फज़ल और डायना पेंटी उसी लय में नज़र आ रहे हैं। जस्सी गिल और पीयूष मिश्रा भी हंसाते नज़र आयेंगे l
आनंद एल राय के प्रोडक्शन की इस फिल्म में इस बार कई मज़ेदार डायलॉग हैं जो आपको हंसा सकते हैं। गिल से बड़ा शेरगिल होना, नागवार का नंगा वार करना और पंजाबी की चाइनीज़ गालियां इस ट्रेलर में कॉमेडी का पुट देती हैं। इस ट्रेलर को आप यहां देख सकते हैं –
जागरण डॉट कॉम ने जब ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्माता आनंद एल राय और निर्देशक मुद्दसर अजीज से यह जानना चाहा कि पिछली बार पड़ोसी मुल्क के रूप में पाकिस्तान और इस बार चीन चुनने के पीछे दोनों मुल्कों से भारत के खट्टे-मीठे रिश्ते वजह हैं, तो इस पर आनंद एल राय का कहना है कि वह इस बात से कभी इनकार नहीं करते कि यह सच है कि किसी भी फिल्मकार के हाथ में माहौल को दुरुस्त करने की ताकत तो नहीं है लेकिन फिल्मों के माध्यम से उनकी कोशिश होती है कि वह जो भी खुशियां बांट पायें, जो थोड़ी कोशिश होती है वह इसी तरह से होती है। इसलिए पहले पाकिस्तान फिर चीन को चुना है, चूंकि इससे भारत के रिश्ते खास रहे हैं और आनंद यह भी कहते हैं कि कोशिश यही होती है कि जिस देश को लेकर भी कॉन्फिलक्ट हुए हैं तो उसे हास्य व्यंग्य के माध्यम से ही थोड़ा बहुत दिखा कर प्यार बांटते रहें।
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इत्तेफ़ाक और दिलजीत दोसांझ के साथ वेलकम टू न्यूयॉर्क में काम करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा इस बार कॉमेडी में दखल दे रही हैं। वो इस बार डायना के पैरलर रोल करेंगी। हाल ही में डायना पेंटी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, बतौर एक्टर वे एक्सपेरिमेंट करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं। बजाय इसके कि फॉर्मूल फिल्म्स पर फोकस किया जाए। डायना ने आगे कहा कि, बॉक्स ऑफ़िस पर फिल्मों की सफलता मायने रखती है लेकिन उनका मानना है कि कंटेंट को लेकर कंप्रोमाइज वे कभी नहीं करती हैं। हां बॉक्स ऑफ़िस महत्वपूर्ण है। अगर मैं ऐसा कहूं कि इसकी अहमियत नहीं है तो मैं झूठ बोल रही हूं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।