Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक इतने करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है Sanju Trailer

    ये चेहरा रणबीर कपूर है लेकिन उन्होंने परदे पर जिस तरह से संजय दत्त के जीवन को उतरा है, उसकी हर जगह जमकर तारीफ़ हो रही है l

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:24 AM (IST)
    अब तक इतने करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है Sanju Trailer

    मुंबई। संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त के जीवन के हर अच्छे बुरे दौर को दिखाया जाएगा, जिसकी एक झलक इस ट्रेलर में भी दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक इस ट्रेलर को यू-ट्यूब पर दो करोड़ 28 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है l बता दें कि इससे पहले रिलीज़ हुए संजू के टीज़र को भी पांच करोड़ 20 लाख बार देखा जा चुका है l 

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन के हर उतार-चढ़ाव को दिखाने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार के कई लेयर्स की तो सराहना तो टीजर के समय ही हो गई थी l बकौल हिरानी, आज की युवा पीढ़ी को संजय दत्त के भटके हुए जीवन से सीख दिलाने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजू बाबा की भूमिका में हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा, दीया मिर्ज़ा , सोनम कपूर , परेश रावल, मनीषा कोइराला, बमन ईरानी,जिम सर्ब और विक्की कौशल भी हैं। इस ट्रेलर को आप यहाँ देख सकते हैं –

    ट्रेलर में रणबीर कपूर ने संजय दत्त के यंग डेज़ से लेकर उनके पुणे के येरवडा जेल में कैदी होने तक की कहानी बताई है l एक आदमी और उसका कई तरह का जीवन ,यही इस फिल्म की कहानी का सार हैl फिल्म में संजय दत्त के ड्रग्स लेने से लेकर ए के 56 राइफल रखने तक की कहानी को फिल्म में खुलकर दिखाया जायगा l संजू के इस ट्रेलर में जिस तरह से रनबीर के किरदार की मदद से संजय दत्त की ज़िंदगी का कच्चा चिट्ठा खोला गया है उसे साहसी कदम बताया जा रहा हैl एक सीन में संजय दत्त का किरदार कहता है कि वो शराबी हैं, नशेडी हैं लेकिन टेररिस्ट नहीं l

    फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका में परेश रावल ने भी इमोशन से भरे डायलॉग बोले नहींl बता दें कि हाल ही में ऋषि कपूर ने अपने बेटे की फिल्म का ट्रेलर देखा था l राजकुमार हिरानी ने ट्रेलर के अलावा ऋषि कपूर को फिल्म के कुछ ख़ास सीन्स भी दिखाए और बताते हैं कि उसे देखने के बाद ऋषि कपूर की आंखों में आंसू आ गए l जानकारी के मुताबिक जब रणबीर कपूर को इस बात का पता लगा तो वो भी भावुक हो गए l उन्होंने कहा कि जब ट्रेलर के सीन में रणबीर जेल से बाहर आता है तो उन्हें लगा कि वो संजय दत्त ही हैं। इतना बेहतरीन काम रणबीर ने पहले कभी नहीं किया।

    रणबीर कपूर अब वो सारे किस्से बड़े बड़े पर ला रहे हैं और संजय दत्त के हर लुक के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है ये दिख रहा हैl संजय दत्त ने रणबीर को बॉडी बनाने को कहा था जिसके बाद रणबीर ने जिस तरह से अपने लुक और बॉडी पर काम किया उसे देख कर संजय दत्त ने उनकी जमकर तारीफ़ की। विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म संजू को 29 जून को रिलीज़ किया जाएगाl

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड को अब मिलेगा ये हसीन चेहरा, पहली ही फिल्म सीरियल किसर के साथ