Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thugs Of Hindostan का ट्रेलर: धोखे और भरोसे के बीच आमिर-अमिताभ की जंग

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 28 Sep 2018 12:01 PM (IST)

    आज़ादी है गुनाह तो कुबूल है सज़ा...l ...और पढ़ें

    Hero Image
    Thugs Of Hindostan का ट्रेलर: धोखे और भरोसे के बीच आमिर-अमिताभ की जंग

     मुंबई। बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ कर दिया गया l सत्रहवी सदी की कहानी पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर देखते वक्त आपको हॉलीवुड की पीरियड वॉर फिल्म का अनुभव मिलेगा। और साथ ही आमिर और अमिताभ बच्चन के बीच बड़े परदे पर पहली बार जंग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अंग्रेजों से गुलामी के दौरान संघर्ष करते आज़ाद और एक ठग के बीच के घमासान को दिखाया गया है। फिल्म में अमिताभ और आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ का भी अहम् रोल हैं। टेलर को आप यहां देख सकते हैं -

    कहानी 1795 की है जब ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में व्यापार करने आई थी और उस बहाने भारत पर कब्ज़ा करने की मंशा थी l गोरों की गुलामी मंजूर न करने वालों ने इसके ख़िलाफ़ अपने अपने तरीके से आवाज़ उठाई जिसमें से एक आज़ाद था और उसकी अपने समुद्री कबीले की फ़ौज l फिल्म में ये रोल अमिताभ बच्चन ने निभाया है और फातिमा उनके गैंग की लड़ाका है जो ट्रेलर में आपको बाहुबली स्टाइल में तीर चलाते नज़र आती हैं l ठगों के इस कबीले के सरदार के रूप में अमिताभ बच्चन के स्टंट देखते ही बनते हैं l

    ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक ठग को हारने के लिए अंग्रेजों ने दूसरे ठग का कैसे सहारा लिया है l ये दूसरा ठग आमिर खान का है और वो भी इस रोल में कमाल के गेट-अप और टोन में नज़र आ रहे हैं l कटरीना कैफ को सुरैया जान के रूप में कमाल की कातिल अदाओं के साथ देखा जा सकता है l

    फिरंगी मल्लाह के रूप में कनपुरिया और अवधि मिक्स बनने की कोशिश कर रहे आमिर खान अपने ‘बहुत ही कमीना’ किरदार में कुछ कुछ पीके की याद दिला रहे हैं l फिल्म में आपको हॉलीवुड की पिरेट्स ऑफ कैरेबियन और गेम ऑफ थ्रोंस जैसी फील मिलेगी l

    मुंबई के आईमैक्स डोम थियेटर में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख़ की मौजूदगी में इस ट्रेलर को लॉन्च किया गयाl आज के दिन को ख़ास इसलिए चुना गया क्योंकि आज 27 सितंबर को यश चोपड़ा का जन्मदिन होता है l पिछले पूरे हफ़्ते में इस फिल्म के एक एक कर कई किरदारों के लुक को रिवील किया गया l

    यह भी पढ़ें: Video: ठग्स रचेंगे इतिहास, तमिल-तेलुगु में बोले आमिर और अमिताभ

    पहले इस तरह की ख़बर आई थी कि फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान, 1839 में आई फिलिप मेडॉस टेलर के नॉवेल कन्फेशन ऑफ़ अ ठग पर आधारित है लेकिन आज ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य ने इस बात का खंडन किया l

    इस साल दिवाली के मौके पर आठ नवंबर को रिलीज़ हो रही ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। ये किसी भी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी साऊथ लैंगवेज रिलीज़ होगी l