Gold Trailer: अक्षय कुमार के जरिये देखिए भारतीय हॉकी के गर्व की कहानी
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मौनी रॉय भी हैं।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। किसी ज़माने में हॉकी की बदौलत दुनिया पर राज करने वाले भारत के खिलाड़ियों ने एक समय बताया था कि आदर्श विजेता कैसे बनते हैं? अक्षय कुमार उसी दास्तां को अब दुनिया के सामने लेकर आने वाले हैं, जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
रीमा कागती के निर्दशन में बनी फिल्म गोल्ड का ट्रेलर सोमवार को जारी किया गया। फिल्म के ट्रेलर को देखते हुए यह स्पष्ट होता है कि अक्षय कुमार के हाथ में एक और शानदार उपलब्धि आने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और साथ ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मौनी रॉय भी हैं। अक्षय पहली बार उनके जीवन में एक बांग्ला किरदार के रूप में नज़र आएंगे और फिल्म के ट्रेलर को देख करके उनका ये व्यक्तित्व स्पष्ट नज़र आता है। यह फिल्म उन 12 वर्षों की कहानी है, जिसमें भारत स्वतंत्रता तो प्राप्त करता ही है।
साथ ही अक्षय कुमार भारतीय हॉकी टीम को एक साथ लाते हैं, जो कि उनका सपना होता है, देश को ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाना। फिल्म गोल्ड की कहानी उसी कालखंड 1936 से 1948 के बीच की है। यह सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है, जो कि भारत के पहले ओलंपिक पदक जीतने की कहानी है। भारत 1947 में स्वतंत्र हुआ थाl उसके बाद 1948 में ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया था, जिसमें भारत में एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर हिस्सा लिया था l भारत के लिए यह बड़े गर्व की बात यह थी कि भारत में उनको गुलाम बनाकर रखने वाले अंग्रेजों को उनकी धरती पर ही हराया था l फिल्म का ट्रेलर लांच करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है,’विजेता ब्रिटिश भारत के अंतर्गत थे लेकिन आदर्श स्वतंत्र भारत के अंदर हुए l गोल्ड के माध्यम से भारतीय इतिहास के स्वर्ण काल को देखिए।‘
हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था कि गोल्ड फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी और 12 अगस्त को भारत के एक स्वतंत्र देश के तौर पर पहले गोल्ड मेडल जीतने की 70वीं वर्षगांठ होगी। साल 1948 में यह ओलिंपिक गेम्स लंदन में खेले गए थे, इसलिए फिल्म की रिलीज़ इससे अच्छी नहीं की जा सकती l यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमने इंग्लैंड की धरती पर हॉकी में अपना पहला पदक जीता था l मुझे लगता है इस खेल को इसकी बहुत लंबे समय से प्रतीक्षा थी। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ होगी ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।