Top Movies Of Madhuri Dixit On OTT: 'दिल' से लेकर 'दिल तो पागल है' तक, यह है माधुरी दीक्षित की टॉप फिल्में
Top 90s Movies Of Madhuri Dixit On OTT बात करते हैं 90 के दशक में माधुररी दीक्षित की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है दिल...

नई दिल्ली, जेएनएन। माधुरी दीक्षित चार दशक से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। 90 के दशक में हर साल उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होती थी। दिल, साजन, हम आपके हैं कौन जैसी कालजयी फिल्मों में माधुरी ने चाहने वालों की स्मृति पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी फैंस दूसरी एक्ट्रेसेस में उन्हें ही तलाशते हैं।
बात एक्टिंग की हो, डांस की, रोमांस की या फिर एक्शन की। माधुरी, हर जॉनर में फिट थीं और हिट भी। 90 के दशक में उन्हें लेडी अमिताभ कहा जाता था। हर हीरो का सपना होता था माधुरी के साथ काम करने का। आमिर, सलमान, शाह रुख खान और अक्षय कुमार जैसे सभी सुपरस्टार्स के साथ उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है।
तो आइए नजर डालते हैं 90 के दशक की उनकी ऐसी ही ब्लॉकबस्टर फिल्मों पर, जिन्हें आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है दिल...
दिल (1990)
साल 1990 में आई इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ आमिर खान नजर आए। कॉलेज की ये लव स्टोरी लोगों को इतनी पसंद आई कि लगातार इसके शोज हाउसफुल जाते थे। फिल्म के गीतों ने और माधुरी दीक्षित की मुस्कुराहट ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया। इस फिल्म को यूट्यूब पर भी देख सकते है, साथ ही ये अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है।
साजन (1991)
कहा जाता है कि यह फिल्म 'साइरानो डी बर्जरैक' नाटक से प्रेरित थी। जिसमें एक नायक अपने प्यार को दोस्त के लिए कुर्बान कर देता है। संजय दत्त और सलमान खान की मौजूदगी में माधुरी दीक्षित किसी हीरे की तरह चमक रही थीं। फिल्म के गानों ने इनकी पॉपुलैरिटी में चार चांद लगा दिए। मेरा दिल भी कितना पागल है, बहुत प्यार करते हैं और देखा है पहली बार, जैसे गाने आज भी हिट हैं। साजन को आप यूट्यूब के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो पर भी देख सकते हैं।
बेटा (1992)
एक सौतेली मां, एक अनपढ़ बेटा और फिर एंट्री होती है एक पढ़ी लिखी चालाक बहू की। फिल्म को दिलचस्प बनाया सास, अरुणा ईरानी और बहू, माधुरी दीक्षित की साइलेंट फाइट ने, एक सेर तो दूसरी सवा सेर। कॉमेडी, एक्शन और ढेर सारे ड्रामें से भरी हुई ये फिल्म आपको मिल जाएगी प्राइम वीडियो पर।
खलनायक (1993)
संजय दत्त और जैकी श्रॉफ की इस फिल्म को सुपरहिट बनाने के श्रेय काफी हद तक माधुरी दीक्षित को भी जाता है। हर साल ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाली माधुरी ने साल 1993 में खलनायक से तहलका मचा दिया। सुभाष घई की इस फिल्म में उनके गीत चोली के पीछे क्या है, को बोल्डनेस में आज तक कोई मात नहीं दे पाया है। इस फिल्म को आप घर बैठकर जी5 पर देख सकते हैं।
हम आपके हैं कौन (1994)
माधुरी दीक्षित की सबसे ज्यादा याद की जाने वाली फिल्म, जिसमें दूल्हे के छोटे भाई और दुल्हन की छोटी बहन के बीच पनपते रोमांस को दिखाया गया है। 90 के दशक में पूरा परिवार इस फिल्म को देखने जाता था। आज भी ये मूवी जब से ओटीटी या टीवी पर दिख जाती है तो लोग रिमोट स्क्रॉल करना भूल जाते हैं। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।
दिल तो पागल है (1997)
राहुल और निशा के बीच दोस्त अच्छी खासी चल रही है, तभी एंट्री होती है पूजा की और सब बदल जाता है। राहुल, पूजा के प्यार में पड़ जाता है और निशा राहुल राहुल से प्यार करती है। इस लव ट्राएंगल में लोगों को काफी मजा आया। फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर और हिट रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।