Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर से रहते हैं दूर और फैमिली को करते हैं मिस, देखें ये पांच बेहतरीन वेब सीरीज, लाइफ में अकेलापन नहीं होगा महसूस

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 07:07 AM (IST)

    Top Five Indian Web Series हम आपको ऐसी पांच वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप घर से दूर होने पर देख सकते हैं। या फिर घर पर फैमिली के साथ भी देख सकते हैं।

    Hero Image
    घर से रहते हैं दूर और फैमिली को करते हैं मिस, देखें ये पांच बेहतरीन वेब सीरीज

    नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आप घर से कहीं दूर रह रहे हैं और घरवालों को मिस कर रहे हैं। हम आपको कई ऐसी फैमिली पैक सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप देखकर घरवालों को मिस नहीं करेंगे। या फिर आप इन्हें परिवार के साथ बैठकर भी देक सकते हैं। ज्यादातर लोग फिल्मों से सीरीजों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। कभी-कभी वो डिसाइड भी नहीं कर पाते हैं कि कौन सी सीरीज देखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स, वूट, अमेजन प्राइम, सोनी, हाटस्टार जैसे पापुलर ओटीटी प्लेटफार्म पर ऐसी सीरीज मिल जाएंगी, जो आपको परिवार के अच्छाइयों के बारे में याद दिलाएंगी, जिससे शायद आप घरवालों को मिस तो करोगे लेकिन बहुत खुश होगे। ये वेब सीरीज परिवार की कहानी पर आधारित हैं और इन्हें देखकर कहीं ना कहीं आप खुद को इन से कनेक्ट कर पाएंगे।

    आइए हम आपको बताते हैं कि कुछ ऐसी सीरीज के बारे में जिन्हें आपको जरूर देखनी चाहिए-

    पंचायत (Panchayat)

    एक एक फैमिला ड्रामा कामेडी सीरीज है। अगर आप घर से दूर कहीं नौकरी करते हैं तो आप इसे अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे। सीरीज में एक लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसका नाम अभिषेक त्रिपाठी है। वह शहर से दूर एक गांव का पंचायत सचिव बनकर जाता है। ऐसे में उसे किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, वह अकेले रहकर जिंदगी में क्या फेस करता है, उसके संघर्षों को बाकायदा एक कामेडी ड्रामे के साथ दिखाया गया है। वहीं, गांव के प्रधान, उनकी पत्नी, उपप्रधान, सचिव का सहायक भी मुख्य भूमिका में है। पंचायत के दो सीजन आ गए हैं, जिन्हें आप अमेजान प्राइम पर देख सकते हैं। आप अपने परिवार या अकले इन्हें देख सकते हैं।

    चाचा विधायक हैं हमारे

    इस वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। यह सीरीज आपको अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी। सीरीज में रौनी भैया की कहानी दिखाई गई है, जो भोपाल का रहने वाला है। जो एक नेक शख्स हैं लेकिन दूसरों की मदद करने के चक्कर में खुद हमेशा मुसीबत में फंस जाते हैं। आपको बता दें कि इस सीरीज में जाकिर खान लीड रोल में हैं।

    गुल्लक (Gullak)

    गुल्लक एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी है, इस सीरीज के तीन पार्ट आ चुके हैं, तीनों आप ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर देख सकते हैं। फैमिली में माता-पिता और उनके दो बेटे हैं, जिनकी कहानी को दिखाया गया है। यह सीरीज ऐसी है, जिसे अगर आप देखेंगे तो कहीं न कहीं आप इससे रिलेट कर पाएंगे। यह फिल्म आपकी पुरानी यादों को ताजा कर देगी। वेब सिरीज में शोर-शराबा करने और परिवार से बेइंतहा प्यार करने वाली मां, झगड़ालू पिता, और भाई-बहन जो हर पल लड़ते हैं। सीरीज देखते वक्त आपको ऐसा लगेगा जैसे कि यह आपके परिवार की कहानी है। यह सीरीज कई अच्छे संदेश भी देती है।

    ये मेरी फैमिली (Ye Meri Family)

    ये सीरीज आप टीवीएफ प्ले, नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर भी मिल जाएगी। यह आपका दिल छू लेगी। इस वेब सीरीज को देखकर आपको लगेगा कि आपकी ही फैमिली पर बनी हुई कहानी स्क्रीन पर चल रही है। फैमिली में तीन बच्चे और उनके माता-पिता की कहानी है। यह सीरीज आपको 90s के दशक में ले जाएगी। इस सीरीज में दिखाया गया है, एक ऐसा परिवार जिसमें माता-पिता और तीन बच्चे हैं। लेकिन पूरी कहानी बीच के बच्चे पर घूमती है, जिसकी ज्यादातर कहानी उसके माता-पिता झगड़े प्यार के साथ ही उसका लड़की के साथ प्यार दिखाया गया है। यह एक फैमिली कामेडी ड्रामा हैं।

    होम (Home)

    होम एक भावनात्मक रोलर कोस्टर की सवारी है। ये परिवार के साथ देखने के लिए बेहतरीन फैमिली वेब सीरीज में से एक हैं। शो में एक इंडियन फैमिली के कई खूबसूरत पल दिखाए गए हैं। शो की कहानी उन मूल्यों के बारे में है जिन पर केंद्रीय परिवार टिके रहना चाहता है, लेकिन उन्हें घर से बेदखल करने का नोटिस मिलता है जो उनकी दुनिया को उलट देता है। इस फिल्म को आप अपने परिवार से अच्छे से कनेक्ट कर पाएंगे।

    इन वेब सीरीजों को आप चाहे तो अकेले देख सकते हैं, जब आप परिवार को मिस कर रहे हों या फिर जब आप घर पर हों। आप इन्हें अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं।