Top 10 Best Movies: ये हैं पिछले 10 सालों की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में, अक्षय कुमार की एक भी नहीं
Top 10 Best Movies पिछले 10 साल में कई फिल्में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं। ऐसे में जानते हैं इन 10 सालों में किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की...
नई दिल्ली, जेएनएन। साल 2020 के आगमन के साथ ही साल 2010 का दशक भी खत्म हो गया है। यह दशक बॉलीवुड के लिए काफी शानदार रहा और इस साल सैंकड़ों फिल्में रिलीज हुई, जिसमें कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। कई फिल्मों ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और कुछ 400 के करीब पहुंची तो एक फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर दिया।
साल 2010 से 2019 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो अभी तक सबसे आगे राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 द कंक्लूजन रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई पुराने रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए 510.99 करोड़ का कलेक्शन किया, जो काफी ज्यादा है। वहीं 9 फिल्में ऐसी रही, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं।
वहीं अगर अभिनेताओं के हिसाब से देखें तो सबसे ऊपर प्रभास और उसके बाद आमिर, रणवीर, सलमान खान का नाम शामिल है। आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को हटा दें तो उनकी दंगल और पीके टॉप-5 में शामिल है। वहीं टॉप 10 में सलमान खान की सबसे ज्यादा फिल्में हैं, जबकि अक्षय कुमार की एक भी फिल्म इसमें शामिल नहीं हैं।
देखते हैं इस दशक की सबसे अच्छी 10 फिल्में कौन सी हैं-
बाहुबली- 2- 510 करोड़
दंगल- 387.38 करोड़
संजू- 342 करोड़
पीके- 340.8 करोड़
टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़
बजरंगी भाईजान- 320.34 करोड़
वॉर- 317.91 करोड़
पद्मावत- 302.15 करोड़
सुल्तान- 300.45 करोड़
कबीर सिंह- 278.24 करोड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।