Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 7 के इस एक्शन सीन में उड़ायी गयी असली ट्रेन, BTS वीडियो में निर्देशक ने किया खुलासा

    Mission Impossible 7 मिशन इम्पॉसिबिल 7 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। टॉम के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है। एमआइ 7 अगले हफ्ते सिनेमाघरों में उतरेगी मगर उससे पहले ही फिल्म के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है। भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी अच्छी चल रही है। टॉम एक बार फिर अपने स्टंट से होश उड़ाने वाले हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Thu, 06 Jul 2023 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    tom cruise shared spine chilling bts video of mission impossible. Photo- screenshots

    नई दिल्ली, जेएनएन। मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी अपने एक्शन और जोखिम भरे स्टंट्स के लिए जानी जाती है। फिल्म के लीड एक्टर टॉम क्रूज खुद एक्शन हैरतअंगेज एक्शन करते हैं। इस फ्रेंचाइजी की हर फिल्म में कोई ना कोई एक्शन दृश्य ऐसा रहता ही है, जो फिल्म का मुख्य आकर्षण बनता है। ‘मिशन: इम्पॉसिबल-डेड रेकनिंग पार्ट वन' में ऐसे ही कुछ दृश्य हैं, जो रोमांच के चरम पर ले जाएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मिशन इम्पॉसिबल 7' में चौंकाने वाले स्टंट्स

    टॉम क्रूज के स्टंट सोचने पर मजबूर कर देते हैं, ‘आखिर ऐसा किया कैसे?’ टॉम अपने स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं। और एक बार फिर उन्होंने सभी को अपने आने वाली मूवी के स्टंट से चौंका दिया है।

    टॉम ने अपने ट्विटर पर ‘मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' के एक ट्रेन सीन के शूटिंग का वीडियो शेयर करते हुए बताया, ‘ये ट्रिकी था, लेकिन इस पूरे शूट के बाद जो परिणाम सामने आया वो इसे बेहतरीन और बेशकीमती बनाता है।'

    वीडियो में टॉम दौड़ती हुई ट्रेन की छत पर साथी कलाकार एसाई मोरालेस के साथ खतरनाक फाइट कर रहे हैं। टॉम के स्टंट स्किल्स देखेते हुए इस दृश्य में ऐसा कुछ नहीं लगता, जो असामान्य हो। मगर, इस दृश्य को जो बात सबसे खास बनाती है, वो है- इसकी शूटिंग और दृश्य में नजर आ रही ट्रेन। 

    आम तौर पर शूटिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली ट्रेन कहीं से ली जाती हैं और शूटिंग के बाद उन्हें लौटा दिया जाता है या वीएफएक्स के जरिए ट्रेन को उड़ाया जाता है। मगर मिशन इम्पॉसिबल के इस दृश्य के लिए इस ट्रेन का निर्माण खास तौर पर किया गया, क्योंकि बाद में उसे उड़ा देना था।

    इसके बारे में फिल्म के राइटर-डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैक्वायर कहते हैं- ''इस सीन को एक अलग लेवल पर ले जाना चाहते थे। शूटिंग में उपयोग करने के लिए वो एक ट्रेन की खोज में थे, लेकिन उन्हें ऐसी कोई ट्रेन नहीं मिली, जिसे शूटिंग में इस्तेमाल करते वक्त बर्बाद किया जा सके। फिर इसके लिए खास तौर पर ट्रेन बनवायी, जो ट्रैक पर दौड़ सके।''

    इस BTS वीडियो में टॉम क्रूज को चलती ट्रेन की छत पर पहाड़ों और वादियों के बीच एक्शन करते दिखाया गया है। टॉम ने वीडियो को शेयर करते वक्त ये भी लिखा कि वे कितने उत्साहित हैं, जब लोग इस सीन को बड़े पर्दे पर देखेंगे। ‘मिशन: इम्पॉसिबल - डेड रेकनिंग पार्ट वन' 12 जुलाई 2023 को रिलीज होने वाली है।

    'पठान' को कॉपी करने का आरोप

    मिशन इम्पॉसिबल 7 का ट्रेलर आने के बाद इसके कुछ दृश्यों की तुलना शाह रुख खान की पठान से की गयी थी। आपको याद होगा, पठान में जब सलमान खान टाइगर के कैरेक्टर में उनकी मदद करने आते हैं तो एक स्थिति ऐसी आती है, जब दोनों को ट्रेन के ट्रेन नीचे खाई में गिरती है और दोनों छत की साइड पकड़कर लटके होते हैं। रेडिट पर यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा था कि दोनों में कितनी समानता है, फिर भी कोई एमआइ 7 को ट्रोल नहीं करेगा।