Ranbir-Shraddha की आने वाली फिल्म का टाइटल आया सामने, नाम देख फैंस का चकराया सिर
Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर जल्द फिल्ममेकर लव रंजन की आने वली फिल्म में नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म के नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब डायरेक्टर ने फिल्म का नाम सोशल मीडिया पर साझा किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor Shraddha Kapoor: एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) पिछले काफी समय से अपनी आने वाली नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर पहली बार फिल्ममेकर लव रंजन की अगली फिल्म में दिखाई देगी। इस फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी की जा चुकी हैं, लेकिन फैंस इसके नाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब डायरेक्टर ने फिल्म का नाम सोशल मीडिया पर साझा किया है।
लव रंजन ने पोस्ट किया फिल्म का शॉर्ट नेम
डायरेक्टर लव रंजन ने 13 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है- टीजेएमएम (TJMM) लव रंजन फिल्म.. कल यानी 14 दिसंबर को रिलीज होगा पूरा टाइटल। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- और शीर्षक है...... सोचो???। फिल्म के इस शॉर्ट नेम के साथ डायरेक्टर ने फैंस की धड़कनें और बढ़ा दी है। इस पोस्ट पर हर अपने अपने अंदाज में फिल्म के नाम का अनुमान लगा रहे है। एक यूजर ने लिखा- तुम जो मिले मुझे। तो वहीं दूसरे ने लिखा- थोडा जंगल में मंगल। तीसरे ने लिखा- तू जूलियट मैं मजनू।
And the title is……
Guess Karo ??? 😜#RanbirKapoor @ShraddhaKapoor @luv_ranjan #AnshulSharma #RahulMody @gargankur #BhushanKumar @TSeries pic.twitter.com/SvbtM0dgMM
— Luv Films (@LuvFilms) December 13, 2022
8 मार्च 2023 को रिलीज होगी मूवी
यह फिल्म अगले साल 8 मार्च को रिलीज होगी। होली के मौके पर फिल्म मेकर्स इसे रिलीज करेंगे।
रणबीर और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्में
इन सितारों के वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के पास अगले साल एक से बढ़कर एक फिल्म है, जिसमें 'एनिमल' भी शामिल है। इस फिल्म में पहली बार साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। वहीं, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की बात करें तो जल्द रुखसाना कौसर की बायोपिक में नजर आ सकती हैं। हाल ही में वरुण धवन की 'भेड़िया' में कैमियो के तौर पर नजर आई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।