TipTip Barsa Pani Song: कटरीना कैफ ने अक्षय कुमार के साथ किया रेन डांस, फैंस ने जानें क्यों कहा, 'रवीना टंडन से नहीं कर सकती बराबरी'
TipTip Barsa Pani Song कटरीना कैफ और अक्षय कुमार को बारिश में डांस करते हुए देखा जा सकता हैl ओरिजिनल गाने को अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया था और ओरिजिनल म्यूजिक विजू शाह ने दिया थाl वहीं हालिया गाने को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl TipTip Barsa Pani Song Reaction: अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हो गई हैl इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग मिली हैl अब फिल्म का नया गाना 'टिप टिप बरसा पानी' रिलीज किया गया हैl इसमें कटरीना कैफ और अक्षय कुमार फिल्म 'मोहरा' के सुपरहिट गाने को रिक्रिएट करने का प्रयास कर रहे हैंl हालांकि लोगों को गाने पर कटरीना कैफ का डांस ज्यादा पसंद नहीं आ रहा हैl लोग इसकी तुलना रवीना टंडन के डांस कर रहे हैं और उन्हें कटरीना कैफ का डांस ज्यादा पसंद नहीं आ रहा हैl हालांकि कई लोगों ने कटरीना कैफ का बचाव भी किया है और वह तुलना नहीं करने की बात कह रहे हैं और कटरीना कैफ को सराह भी रहे हैंl
इस बीच गाने में कटरीना कैफ और अक्षय कुमार को बारिश में डांस करते हुए देखा जा सकता हैl ओरिजिनल गाने को अलका याग्निक और उदित नारायण ने गाया था और ओरिजिनल म्यूजिक विजू शाह ने दिया थाl वहीं हालिया गाने को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया हैl
फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह की भी अहम भूमिका हैl एक फैन ने कटरीना कैफ के गाने पर लिखा है, 'टिप टिप बरसा पानी गर्ल रवीना टंडन से कटरीना कैफ स्पर्धा नहीं कर सकतीl कटरीना कैफ इस गाने के लिए कुछ ज्यादा ही खूबसूरत हैl वहीं रवीना टंडन एक अलग प्रकार की खूबसूरती रखती हैंl कटरीना कैफ को अगली बार प्रयास करना चाहिएl आप हमारी 90 की गर्ल से मैच नहीं कर सकतीl'
#Katrina is simply no match to the original #TipTipBarsaPani girl #raveenatandon. For one she is way too skinny to look hot & #Raveena #sexappeal was in a different orbit altogether. Try harder next time #KatrinaKaif, you can't match our #90s #pinup girls.#TipTipBarsaPaani pic.twitter.com/kojkanx1Nq
— Rumbletumble10 (@rumbletumble10) November 5, 2021
वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'जो लोग टिप टिप बरसा पानी को पसंद कर रहे हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि कटरीना कैफ का समय समाप्त हो गया हैl' वही अदिति रावल ने लिखा है, 'टिप टिप बरसा पानी मां रवीना टंडन जी जमे हैl यह वर्जन मुझे यह पसंद नहीं आया।'
#TipTipBarsaPaani maa Raveena Tandon j jaame!! I didn’t enjoy this version 😕
— Aditi Raval (@aditiraval) November 5, 2021
फिल्म सूर्यवंशी का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।