Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siya Kakkar Death Reactions: सिया कक्कड़ की मौत से फैंस शॉक्ड, बोले-'वो बेस्ट टिक टॉकर थीं'

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2020 07:54 AM (IST)

    Siya Kakkar Death Reactions सिया के जाने के बाद से उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    Siya Kakkar Death Reactions: सिया कक्कड़ की मौत से फैंस शॉक्ड, बोले-'वो बेस्ट टिक टॉकर थीं'

    नई दिल्ली, जेएनएन। टिक टॉक लवर्स के लिए एक शॉकिंग खबर आई है। टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ ने आत्महत्या कर ली है। 16 साल की उम्र में सिया ने अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया है। हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया इसके पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन टिक टॉक फैंस के लिए ये बहुत शॉकिंग खबर है। लोग ट्विटर पर सिया को याद कर उन्हे श्र्द्धांजलि दे रहे हैं। सिया के फैंस को ये यकीन नहीं हो पा रहा है कि सिया अपनी जान ले सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आत्महत्या करने से एक रात पहले सिया ने अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से एक गाने के सिलसिले में बात भी की थी। अर्जुन ने बताया कि बात करने के दौरान सिया ठीक थीं और वो बिल्कुल भी परेशान नहीं लग रही थीं, उन्हें भी समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया। इतना ही नहीं मरने से कुछ घंटों पहले सिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपना एक डांस वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वो पंजाबी गाने पर डांस करती दिख रही थीं।

    आपको बता दें कि सिया के सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स थे। इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या एक लाथ से ज्यादा थी। वहीं, टिक-टॉक पर वह बड़ी स्टार थीं। वहां, फॉलोवर्स एक मिलियन से भी ज्यादा थे। ख़बरों के मुताबिक, सिया अपने फॉलोवर्स  और वीडियो के जरिए लाखों रुपये महीने कमा लेती थीं। 

    टिक टॉक के अलावा सिया इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव थीं। सिया टिक टॉक स्टार तो थीं हीं साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उनके अच्छे-खासे फॉलोअर थे। इंस्टाग्राम पर सिया के एक लाख ये ज्यादा फॉलोअर्स हैं।