Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें कौन है वो टिक टॉक स्टार युवराज, जिसके डांस के कायल हैं बॉलीवुड के बड़े स्टार्स

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Jan 2020 12:46 PM (IST)

    इंटरनेट सेंसंशन बने युवराज सिंह जोधपुरा राजस्थान के रहने वाले हैं। इंटरनेट पर युवराज के एक नहीं बल्कि कई सारे डांस वीडियो मौजूद हैं।

    जानें कौन है वो टिक टॉक स्टार युवराज, जिसके डांस के कायल हैं बॉलीवुड के बड़े स्टार्स

    नई दिल्ली, जेएनएन। अपने जादुई डांस से सभी दीवाना बनाने वाले टिक टॉक स्टार युवराज सिंह इनदिनों इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। टिक टॉक पर युवराज के 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यही नहीं बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर डांसिंग एक्टर ऋतिक रोशन तक उनके डांस मूव्स के कायल हो चुके हैं। ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन ने युवराज का टिक टॉक वीडियो शेयर उनकी तारीफ की। जैक्सन बाबा के नाम से मशहूर युवराज सिंह के बारे में क्या जानते हैं। अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं युवराज के बारें में बहुत कुछ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट सेंसंशन बने युवराज सिंह जोधपुरा राजस्थान के रहने वाले हैं। इंटरनेट पर युवराज के एक नहीं बल्कि कई सारे डांस वीडियो मौजूद हैं। उनके ये वीडियो सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आज तक में छपी खबर के अनुसार युवराज ने बताया, 'उनके पिता मजदूर हैं और घरों में टाइल्स लगाते हैं। उन्हें किसी ने डांस नहीं सिखाया है। एक फिल्म रिलीज हुई थी मुन्ना माइकल। उसे देख कर उन्होंने डांस करना शुरू किया। युवराज ने टाइगर श्रॉफ को देखकर डांस करना शुरू किया।'

    युवराज ने आगे बताया कि, 'डांसिंग सुपरस्टार प्रभु देवा भी उनके लिए बहुत बड़ी इंस्पिरेशन हैं। युवराज को तकरीबन 5 महीने लगे ये सब सीखने में। ये जो कुछ वह करते हैं उन्होंने बस 5 महीने में सीखा है। कभी-कभी वह ये भी नहीं बता पाते कि उन्होंने ये कैसे सीखा। बस आ गया ये करते करते।'

    इसके सा​थ ही युवराज के डांस पर स्टार्स के रिएक्शन आने पर भी उन्होंने बात की। युवराज ने कहा​ कि उन्हें यकीन नहीं हुआ था कि इतने बड़े स्टार्स ने उनका डांस वीडियो शेयर किया। युवराज ने बताया कि वह पहले तो बस यूं ही छत पर जाकर वीडियो बनाया करते थे। लेकिन जब वह अच्छा करने लगे तो उन्होंने इसे टिक टॉक पर अपलोड करना शुरू कर दिया।