Most Famous Female Tiktokers in India: इन 10 फीमेल टिक टॉक स्टार्स ने किया इंटरनेट पर राज, जानें पूरी लिस्ट
भारत-चीन सीमा पर हुई टेंशन के बाद अब इसका विरोध बढ़ गया था और रेंटिंग गिरने के साथ ही लोगों ने ऐप डिलीट करना शुरू कर दिया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। बीते काफी वक्त से टिक टॉक वीडियो कंटेंट बेस्ड एप्लीकेशन को बंद करने की मांग हो रही थी। वहीं अब टिकटॉक पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया है। भारत सरकार ने 59 चाइनीज ऐप पर भारत में बैन लगा दिया है। चीनी समानों के साथ लोगों ने टिक टॉक के बहिष्कार को लेकर इसका विरोध किया जा रहा था। वहीं अब अब भारत-चीन सीमा पर हुई टेंशन के बाद अब इसका विरोध बढ़ गया था और रेंटिंग गिरने के साथ ही लोगों ने ऐप डिलीट करना शुरू कर दिया था। यह एक ऐसा एप था जिसके जरिए टिक टॉक स्टार्स काफी पैसे भी कमाते थे। आज हम आकपो भारत की टॉप 10 फीमेल टिक टॉक स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
View this post on Instagram
Nazron se nazrein mili toh, Jannat si meheki fizaein ♥️ 📸 @jvfilms_
1. जन्नत जुबैर रहमानी: जन्नत एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने साल 2009 में अपना करियर शुरू किया लेकिन उन्हें साल 2011 में कलर्स टीवी के 'फुल्वा' से पहचान प्राप्त हुई थी।
View this post on Instagram
2. गरिमा चौरसिया: गरिमा को टिक टॉक की बहुत हार्ड गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। टिक टॉक पर उन्हें लगभग 1.6 करोड़ से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
View this post on Instagram
3. अर्शिफा खान: अर्शिफा एक मॉडल, फैशन ब्लॉगर, यूट्यूबर और टिक टॉक स्टार हैं। वह विभिन्न टेलीविजन धारावाहिकों और विज्ञापनों में काम करती हैं। उन्होंने स्टार प्लस के शो 'एक वीर की अरदास वीरा' में 2012 में गुंजन की भूमिका निभाई थी। इसके साथ ही वह 'जिनी और जुजू' नाम के टीवी सीरियल में 'झुंझुन' के किरदार में देखा गया।
View this post on Instagram
Yellow my happy colour 💛🙈 Wearing- @burger.bae 📸- @amandeepnandra
4. अवनीत कौर: रियालिटी शो से टीवी सीरियल्स तक का सफर करने वाली अवनीत आज टिकटॉक की सुपरस्टार हैं। वह 'अलादीन' की 'यास्मीन' के नाम से भी काफी मशहूर हैं।
View this post on Instagram
5. समीक्षा सूद
View this post on Instagram
Thinking about you 🌹 . . Outfit- @fashionstruc . . 📸- @saetenation
6. आशिका भाटिया
View this post on Instagram
7. नगमा मिराजकर
View this post on Instagram
You are stronger than you think ||❤ Love you fam❤❤ #rugees #keepshining🌟
8. रुगीस विनि
View this post on Instagram
Adventure awaits and we didn't want to miss a second of it 😊 ___outfit- @kharidomagarpyaarse
9. निशा गुरगैन
View this post on Instagram
They call it a 'selfie' because 'narcissisitie' is too hard to spell. #shootday
10. दिशा मेडन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।