Tiger Shroff की इन तस्वीरों को देख ऐसा था मां आयशा श्रॉफ का रिएक्शन, कही ये बात
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि वो दिशा पाटनी से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस आकांक्षा शर्मा को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभी इस रिश्ते के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता टाइगर श्रॉफ हाल ही में चर्चित चैट शो काफी विद करण के एपिसोड में कृति सेनन के साथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई राजों का खुलासा किया था। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं।
इन तस्वीरों में वो टाइगर श्रॉफ ब्लैक कलर के सूट में तस्वीरें क्लिक कराते हुए दिख रहे हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने एक डार्क सनग्लाज भी लगाया हुआ है, जो उनके लुक को और भी चार्मिंग बना रहा है। टाइगर श्रॉफ की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। तस्वीरों को अब तक (खबर लिखे जाने तक) ढाई लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यहां देखें तस्वीरें
आपको बात दें कि टाइगर श्रॉफ इन दिनों पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली फिल्म बड़ी मियां छोटे मियां की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ हैरतअंगेज एक्शन सीक्वेंस करते हुए दिखाई देंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड, ऑस्टिया, अल्प्स, साउदी अरब और लंदन में करना चाहते हैं।
इस दौरान फिल्म प्री-प्रोडक्शन दौर में है और टीम जनवरी 2023 में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है। इस फिल्म के एक्शन सीन्स को शूटिंग करने के लिए दुनिया भर के कई स्टंट टीमें शामिल होने वाली हैं। आपको बता दें, इस फिल्म का एलान साल 2022 फरवरी की शुरुआत में एक टीजर साझा कर किया गया था। जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ धमाकेदार एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। और दोनों एक-दूसरे को अपनी फिल्म का नाम भी बता रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल के अंत में रिलीज होने वाली फिल्म गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अभिनेत्री कृति सेनन के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म गणपत पार्ट वन इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।