Tiger Shroff ने सलमान खान और शाहरुख खान के लिए कही यह बात, खुद का भी यह राज खोला
Tiger Shroff ने फिल्म Student Of The Year 2 के बारे में बात करते हुए कहा कि पिता Jackie Shroff की वजह से वह लगनशीन हैं। उन्होंने Salman Khan और ShahRukh को जमीन से जुड़ा बताया।
नई दिल्ली, जेएनएन। चार्मिंग हीरो टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) ने कहा है कि उनके पिता स्टारडम हासिल करने के बाद भी जमीन से जुड़े हुए हैं। ऐसा करने में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) भी सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सितारों के आसपास उनकी प्रशंसा करने वाले लोग ही होते हैं। वह उन्हें सच्चाई से दूर रखते हैं। स्टारडम पाने के बाद भी हमें अपनी जमीन याद रखनी चाहिए। लेकिन टाइगर अपने पिता की वजह से ही जमीन से जुड़े रहने में सफल हो रहे हैं।
दिग्गज अभिनेता जैकी श्राफ (Jackie Shroff ) के बेटे टाइगर श्राफ इन दिनों अपनी फिल्म स्टूडेंट आफ द ईयर 2 को मिल रही लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को एंज्वॉय कर रहे हैं। टाइगर ने कहा कि सितारों के आसपास उनकी तारीफों का पुल बांधने वाले लोग रहते हैं। वह उनकी जी हुजूरी में लगे रहते हैं। सच्चाई को बताने से बचते हैं। इसके बावजूद कई सितारे जमीनी स्तर से जुड़े रहते हैं। उसकी सबसे बड़ी बानगी शाहरुख खान और सलमान खान है।
नई पीढ़ी में उन कलाकारों में जैकी श्राफ के बेटे टाइगर का नाम आता है। खुद को जमीन पर रख पाने का श्रेय टाइगर अपने पिता को देते हैं। वह कहते हैं, मेरे आदर्श मेरे पापा हैं। स्टाहरडम होने के बावजूद उनमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं पाता हूं। वह जैसे पहले थे आज भी हैं। उनके सफर के आगे मुझे अपनी कोई औकात नजर नहीं आती है। ऐसे में जमीन पर रहना लाजमी है।
View this post on Instagram
बता दें कि टाइगर बीते शुक्रवार को रिलीज स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नजर आए हैं। जुलाई से ‘बागी 3’की तैयारियों में जुटेंगे। साथ ही रितिक रोशन के साथ अपनी अनाम फिल्म की शूटिंग भी पूरी करेंगे।
View this post on Instagram
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।