Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ganapath Teaser: दुनिया को बदलने आ रहा है 'गणपत', टाइगर श्रॉफ की फिल्म का इस दिन रिलीज होगा टीजर

    Ganapath Teaser टाइगर श्रॉफ के फैंस उनका डांस और एक्शन सीन काफी पसंद करते हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मार्शल आर्ट्स में उनका कोई जवाब नहीं। इस हुनर को एक्टर अपनी लगभग हर फिल्म में दिखाते हैं। एक बार फिर टाइगर अपनी इस साइड को अपकमिंग मूवी गणपत-पार्ट 1 में दिखाने के लिए तैयार हैं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 24 Sep 2023 02:02 PM (IST)
    Hero Image
    Tiger Shroff Photo as Ganapath. Photo Credit: Tiger Shroff Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। डांस और एक्शन के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक बार फिर फैंस को अपनी ये साइड दिखाने के लिए तैयार हैं। 'बागी' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' जैसी फिल्मों में एक्शन सीन ने सुर्खियां बटोरने वाले टाइगर श्रॉफ अब 'गणपत- पार्ट 1' बनकर सबका एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हैं। फिल्म की टीजर रिलीज डेट सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर की अपकमिंग फिल्म है 'गणपत'

    'गणपत- पार्ट 1' विकास बहल की डायरेक्ट की गई मूवी होगी। फिल्म में टाइगर का रफ एंड टफ अवतार देखने को मिलेगा। मूवी से उनका फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले रिवील किया गया था, जिसमें टाइगर बॉक्सिंग मैच के बैकग्राउंड में इंटेस लुक दिए नजर आ रहे थे। अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर टीजर की रिलीज डेट को अलग अंदाज में बताया है।

    इस दिन आएगा टीजर

    टाइगर ने कहा, ''आपने मुझे मिस किया। सोच रहे होंगे मैं इतने टाइम से कहां होहूंगा। वेल कुछ स्पेशल प्लान कर रहा था। कुछ ऐसा जो आपको और मुझे ले जाए ऑन टॉप ऑफ द वर्ल्ड। सबसे ऊपर है तो कुछ माइंडब्लोइंग तो बनता है न। चो आओ इस दुनिया को बदल दें।'' 'गणपत' का टीजर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

    पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

    'गणपत' का मोशन पोस्टर 2020 में जारी कर दिया गया था। हालांकि, इसके बाद मूवी को लेकर कोई खास अपडेट नहीं आई थी। टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म दशहरा पर (20 अक्टूबर) को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। हिंदी के अलावा मूवी तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज होगी। फिल्म की कास्ट में अमिताभ बच्चन और कृति सेनन भी होंगे।

    यह भी पढ़ें: Parineeti-Raghav Wedding: संगीत में थिरके पंजाब सीएम भगवंत मान, इनसाइड वीडियो वायरल, देखें परिणीति का लुक