Tiger Shroff Relationship Status: टाइगर श्रॉफ ने कबूला दिशा पाटनी संग ब्रेकअप? एक्स गर्लफ्रेंस को लेकर कही ये बात
Tiger Shroff Relationship Status बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ जल्द ही चर्चित टॉक शो कॉफी विद करण एक अगले एपिसोड में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं। अब जानकारी आ रही है कि अभिनेता ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन।Tiger Shroff Relationship Status: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। टाइगर जल्द ही चैट शो कॉफी विद करण के अगले एपिसोड में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आने वाले हैं।
हाल ही में उनके एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें वो कई चौंकाने वाले खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबरें आ रही हैं कि टाइगर श्रॉफ ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वो बागी-2 को-एक्ट्रेस से काफी प्रभावित हैं।
ईटाइम्स की खबर की मानें तो अभिनेता ने अपने रिलेशनशिप स्टेट्स के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि वो सिंगल हैं और उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वो अपनी बागी को-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से काफी प्रभावित रहे हैं। रिपोर्ट्स की अनुसार अभिनेता ने बताया, मुझे लगता है कि मैं सिंगल हूं और फिलहाल अपने आसपास हो रही चीजों को महसूस कर रहा हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि वो श्रद्धा कपूर से हमेशा प्रभावित रहे हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि वो महान हैं।
बता दें, टाइगर के स्टेटमेंट के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर कयासों का भी दौर शुरू हो गया है और फैंस ये मान रहे हैं कि अब अभिनेता ने दिशा पाटनी से अपने ब्रेकअप का ऑफिशियल तौर पर एलान कर दिया है। हालांकि टाइगर और दिशा ने कभी अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर बात नहीं की थी।
बीते दिनों टाइगर और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं, जिसमें दावा किया गया था कि दिशा-टाइगर से शादी करना चाहती थी लेकिन टाइगर इसके लिए तैयार नहीं थे और इसी वजह से दोनों ने अपने-अपने रास्तों को अलग कर लिया।
टाइगर श्रॉफ का वर्कफ्रंट
वहीं, बात अगर टाइगर श्रॉफ के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल के अंत में रिलीज होने वाली फिल्म गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वो अभिनेत्री कृति सेनन के साथ जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म गणपत पार्ट वन इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।