टाइगर श्रॉफ ने वायरल डायलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या’ पर दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती2 रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अभिनेता जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपनी डेब्यू फिल्म हीरोपंती के डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या पर प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म हीरोपंती 2 शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में टाइगर जबरदस्त एक्शन करते हुए दिख रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान हीरोपंती का डायलॉग ‘छोटी बच्ची हो क्या’ बोला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब उन्होंने अपने इस डायलॉग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार टाइगर श्रॉफ ने कहा कि, उन्हें नहीं पता है कि लोग इस डायलॉग पर क्यों अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन उन्होंने इस डायलॉग को हीरोपंती 2 के प्रमोशन के दौरान बोला था। जिसमें उनकी फिल्म के प्रमोशन को एक नई दिशा मिली थी।
बता दें, एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ बबलू के मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी फीमेल लीड भूमिका प्ले कर रही हैं। वहीं, टाइगर और तारा सुतारिया के अलावा अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य वीलेन का किरदार निभा रहे हैं, जो फिल्म में साइब क्राइम की दुनिया का मास्टर माइंड होता है। अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।
गणपत में आएंगे नजर
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें, तो वो गणपत पार्ट वन में नजर आने वाले हैं।इस फिल्म में वो अभिनेत्री कृति सेनन के साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म को साल 2022 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा वो अली अब्बास जफर की फिल्म छोटे मियां बड़े मियां में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले हैं। उनकी ये फिल्म भी अगले साल रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।