Tiger Shroff क्रिस हेम्सवर्थ की 'थोर: लव एंड थंडर' के साथ लेंगे पंगा, फिर दिखाएंगे 'हिरोपंती'
टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर लिखा है यह घोषणा की जाती है कि हिरोपंती 2 सिनेमाघरों में 6 मई 2022 को रिलीज होगीl खास बात यह है कि टाइगर श्रॉफ का मुकाबला मार्वल फिल्म्स की थोर लव एंड थंडर के साथ होगाl
नई दिल्ली, जेएनएनl टाइगर श्रॉफ की हीरोपंती 2, 6 मई 2022 को रिलीज होगीl यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म थोर: लव एंड थंडर से मुकाबला करेगीl इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ की अहम भूमिका हैl यह एक मार्वल फिल्म हैl टाइगर श्रॉफ ने रविवार को घोषणा की कि उनकी आगामी फिल्म हिरोपंती 2, 6 मई 2022 को रिलीज होगीl पहले यह फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज होने वाली थीl
टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'यह घोषणा की जाती है कि हिरोपंती 2 सिनेमाघरों में 6 मई 2022 को रिलीज होगीl' टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की हैl खास बात यह है कि टाइगर श्रॉफ का मुकाबला मार्वल फिल्म्स की थोर: लव एंड थंडर के साथ होगाl इस फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ की अहम भूमिका हैl टाइगर में रविवार को फिल्म के रिलीज की घोषणा की हैl हीरोपंती 2 का निर्देशन अहमद खान ने किया हैl
The moment we’ve all been waiting for is finally here! Coming to you with 4 films 💥#Tadap - 03rd Dec 2021
83 - Christmas 2021#BachchanPandey - 04th March 2022 #Heropanti2 - 06th May 2022
SEE YOU AT THE MOVIES 🍿🎥
Love,#SajidNadiadwala, @WardaNadiadwala & #NGEFamily
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) September 26, 2021
अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने शनिवार को घोषणा की कि फिल्म सूर्यवंशी दिवाली पर रिलीज होगीl यह फिल्म मार्वल की इंटरनल के साथ बॉक्स ऑफिस पर दो-दो हाथ करेगीl टाइगर श्रॉफ की फिल्म के बारे में बताते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने ट्वीट किया है, 'हम जिस क्षण की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वह आ गया हैl हम चार फिल्में लेकर आ रहे हैंl तड़प 3 दिसंबर को रिलीज होगीl 83 क्रिसमस 2021 को आएगीl बच्चन पांडे 4 मार्च 2022 को आएगी और हीरोपंती 2, 6 मई 2022 को आएगीl'
View this post on Instagram
हिरोपंती 2014 में रिलीज हुई थीl इस फिल्म से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का बॉक्स ऑफिस डेब्यू हुआ थाl इस फिल्म के सीक्वल की घोषणा 2020 में की गई थी लेकिन कोरोनावायरस चलते इसकी रिलीज डेट को आगे टालना पड़ा था। टाइगर श्रॉफ जैकी श्रॉफ के बेटे हैl वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।