Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger Shroff Song: 'लव स्टीरियो अगेन' गाना हुआ आउट, टाइगर श्रॉफ को सिंगिंग करते देख यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

    Tiger Shroff Song साल 2014 में फिल्म हीरोपंती से अपनी शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ ने अपनी परफॉर्मेंस से हमेशा अपने चाहने वालों का दिल जीता है। लेकिन अब उन्होंने बतौर सिंगर भी अपने करियर की शुरुआत कर दी है। उनका सिंगल लव स्टीरियो अगेन आउट हो चुका है। इस गाने में टाइगर की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Fri, 21 Jul 2023 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    Tiger Shroff and Zahrah S Khan Romantic Song Release Ganpath Star Debut as Singer/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Tiger Shroff Song Love Stereo Again: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ लास्ट रिलीज 'हीरोपंती 2' साल 2022 को रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने एक्टिंग के बाद अब इंडस्ट्री में बतौर सिंगर भी अपना लक आजमा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिनों पहले ही उनके सोलो गाने 'लव स्टीरियो अगेन' का टीजर रिलीज हुआ था। इस वीडियो में उनके साथ सलमा आगा की बेटी जहरा खान नजर आई थीं। अब उनका ये रोमांटिक ट्रैक आउट हो चुका है। जिसमें इन दोनों स्टार्स की केमिस्ट्री लाजवाब लग रही है।

    टाइगर श्रॉफ ने 'लव स्टीरियो अगेन' में किया शानदार डांस

    टाइगर श्रॉफ इससे पहले भी कई सिंगल्स कर चुके हैं, लेकिन ये गाना उनके लिए काफी स्पेशल है, क्योंकि इस गाने में वह सिर्फ अपने शानदार डांस से फैंस का दिल नहीं जीत रहे हैं, बल्कि उन्होंने 'लव स्टीरियो अगेन' में अपनी आवाज भी दी है।

    इस गाने शर्टलेस टाइगर अपने सिक्स पैक एब्स दिखाते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं जहरा खान के ग्लैमरस अवतार से फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। इस पूरे गाने को प्राकृतिक नजारों के बीच बेहद खूबसूरत तरह से फिल्माया गया है। इस गाने का निर्देशन मनीष शंटी ने किया है। टी-सीरीज ने इस गाने का निर्माण किया है।

    सोशल मीडिया पर लोगों ने दी गाने को ऐसी प्रतिक्रिया

    टाइगर श्रॉफ की आवाज में गाया गया ये गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "वह हमेशा कोई न कोई मास्टरपीस लेकर आते हैं, जो सभी की उम्मीदों से बिल्कुल अलग होता है। टाइगर श्रॉफ की आवाज इसमें सोने पर सुहागा है। हमें आपसे बहुत प्यार है टाइगर"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, " टाइगर श्रॉफ दो बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, जो जहां भी जाते हैं, वहां पर अपने फैंस बना लेते हैं। खास बात ये है कि एक सुपरस्टार दूसरे सुपरस्टार का फैन है"। अन्य यूजर ने लिखा, "एक्टर, डांसर, सिंगर, पैन वर्ल्ड स्टार, क्रेज का बाप, मोटिवेटर, हैंडसम, जिसका दिल सोने की तरह है, वह टाइगर श्रॉफ सर है"।