Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Patani के 'हीरो नंबर 1' हैं Tiger Shroff, ब्रेकअप के बाद फिर दिखेगा दोनों का रोमांस

    Tiger Shroff और दिशा पाटनी के ब्रेकअप की खबर एक लंबे समय से सामने आ रही हैं। हाल ही में टाइगर ने एक इवेंट के दौरान दिशा पाटनी के बार-बार बुलाने पर भी उन्हें इग्नोर कर दिया था। इसके बावजूद भी दिशा पाटनी के हीरो नंबर 1 अब टाइगर ही बनने वाले हैं। बागी के बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर दोनों का रोमांस देखने को मिलेगा।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 21 Mar 2024 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    इस फिल्म में दिशा पाटनी संग फिर बनेगी टाइगर श्रॉफ की जोड़ी / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहले अगर किसी बॉलीवुड सितारे का ब्रेकअप हो जाता था तो वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने से बचते थे। हालांकि, अब समय बदल चुका है और बॉलीवुड स्टार्स भी काफी प्रोफेशनल हो चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ब्रेकअप के गम को पीछे छोड़कर दर्शकों की चाहत की वजह से वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं ।

    रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने प्यार का रिश्ता टूटने के बाद ये जवानी है दिवानी फिल्म की थी। वहीं अब टाइगर श्राफ और दिशा पाटनी (Disha Patani) के भी साथ आने को लेकर खबरें पुख्ता होती जा रही हैं।

    ब्रेकअप के बाद फिर साथ आएंगे दिशा पाटनी-टाइगर श्रॉफ

    कभी दिशा और टाइगर भी प्रेम संबंधों में थे। हालांकि दोनों ने कभी भी सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्ते की बात नहीं मानी थी। साल 2018 में दोनों की जोड़ी को बागी 2 फिल्म में पसंद किया गया था। उसके बाद दोनों के फिल्म हीरो नंबर 1 में साथ आने की खबरें आईं। फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति करने वाले थे। लेकिन फिल्म अटक गई थी।

    यह भी पढ़ें: Disha Patani की बहन के कपड़ों को देखकर चिढ़े यूजर्स, Viral Video देख बोले- आप आर्मी ऑफिसर हैं कम से कम..

    अब जगन ने इस फिल्म को बनाने की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि हीरो नंबर 1 की शूटिंग जुलाई से शुरू होगी। उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का डेविड धवन निर्देशित फिल्म हीरो नंबर 1 से कोई लेना-देना नहीं है, यह नई कहानी है।

    दिशा पाटनी नहीं ये एक्ट्रेस थीं पहली च्वाइस

    आपको बता दें कि दिशा पाटनी टाइगर के अपोजिट जगन शक्ति की फिल्म 'हीरो नंबर 1' के लिए पहली पसंद नहीं थीं, उनसे पहले सारा अली खान को मेकर्स ने अप्रोच किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेट्स की वजह से सारा अली खान (Sara Ali Khan) को ये फिल्म छोड़नी पड़ी, जिसके बाद टाइगर श्रॉफ के अपोजिट ये फिल्म दिशा पाटनी की झोली में आ गिरी।

    आपको बता दें कि दिशा पाटनी हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट फिल्म 'योद्धा'में नजर आई थीं। टाइगर श्रॉफ के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म छोटे मियां बड़े मियां में नजर आएंगे, जो ईद के मौके पर रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: बार- बार अपने पास बैठने को कहती रहीं दिशा पाटनी, टस से मस नहीं हुए टाइगर श्रॉफ, सरेआम कर दी बेइज्जती