Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 Video: फैन ने इल्यूजन आर्ट से क्रिएट किया सलमान का 'टाइगर' लुक, सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा वीडियो

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Vashisth
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 07:51 PM (IST)

    Tiger 3 Illusion Art Installation Video सोशल मीडिया में आपने ऐसे बहुत से वीडियो देखे होंगे जब कबाड़ जैसा दिखने वाले सामान का इस्तेमाल करके कोई कलाकृति बना दी गयी हो। अगर इस कलाकृति को पास से देखेंगे तो कुछ समझ नहीं आता मगर जब एक खास एंगल से देखते हैं तो सामान का संयोजन एक कलाकृति के रूप में सामने आता है।

    Hero Image
    टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज हो रही है। फोटो- एक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान के फैंस के लिए यह दिवाली बेहद खास होने वाली है। बहुत अर्से बाद उनकी वो फिल्म आ रही है, जिसका इंतजार सलमान के फैंस को बेसब्री से रहता है। टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म फैंस के इंतजार को खत्म करेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइगर 3 ठीक दिवाली के दिन 12 नवम्बर को सिनेमाघरों में पहुंच जाएगी। एडवांस टिकट सेल्स के आंकड़े उत्साह बढ़ाने वाले हैं और जोरदार ओपनिंग का संकेत कर रहे हैं।

    इस बीच सलमान के फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए अपने जोश को बयां कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म्स ने शेयर किया है, जिसमें इल्यूजन आर्ट इंस्टालेशन के जरिए सलमान के टाइगर लुक की आकृति बनायी गयी है।

    यह भी पढ़ें: Tiger 3 Advance Booking: दिवाली पर होगा 'टाइगर 3' का धमाका, धड़ल्ले से बिके Salman Khan की फिल्म के टिकट

    आर्टिस्ट का नाम संजू निवांगुने है, जिन्होंने  इंस्टॉलेशन बनाया है। उन्होंने टाइगर के इस लुक को क्रिएट करने के लिए मिनिएचर, कॉस्ट्यूम्स, फिल्म रिकॉर्ड्स और रील्स आदि का इस्तेमाल करके इल्यूजन आर्ट इंस्टॉलेशन बनाया है। संजू निवांगुने सलमान खान के एक डाई-हार्ड फैन हैं और उन्होंने पहले भी उनके लिए सैंड आर्ट और पेपर कोलाज आर्ट जैसी कई आर्ट्स क्रिएट की हैं, जिसमें यह इल्यूजन इंस्टॉलेशन सबसे स्पेशल बन गया है।

    वीडियो के अंत में सलमान खुद आते हैं और देखकर उनके मुंह से निकलता है- कमाल है। टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। सलमान, कटरीना के सामने इस बार इमरान हाशमी मुख्य विलेन बनकर आ रहे हैं। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

    साल 2012 में रिलीज हुई एक था टाइगर यशराज फिल्म्स के स्पाइ यूनिवर्स की पहली फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है 2017 में रिलीज हुआ था, यह भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। सलमान खान और कैटरीना कैफ इस फ्रेंचाइजी का शुरुआत से हिस्सा रहे हैं। 

    टाइगर 3 में शाह रुख खान पठान के किरदार में स्पेशल एपीयरेंस कर रहे हैं। वहीं, कबीर के किरदार में ऋतिक रोशन के भी फिल्म में एपीयरेंस करने की खबरें हैं। टाइगर 3 की कहानी टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान में दिखायी गयी घटनाओं के बाद में स्थापित की गयी है। 

    यह भी पढे़ं: Diwali Releases: 'टाइगर 3' से पहले इस शुक्रवार रिलीज हो रही हैं 8 फिल्में, OTT से सिनेमाघरों तक जमकर 'दिवाली'