Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर-3' का ये होगा हाइलाइट सीन, इतने मिनट का होगा शाह रुख खान का कैमियो?
Tiger 3 जैसे-जैसे समय पास आ रहा है वैसे-वैसे सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 को बिग स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस की बैचेनी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। इस फिल्म में सलमान खान संग शाह रुख खान पठान बनकर लौटेंगे। यश राज बैनर तले बनी इस फिल्म में पठान शाह रुख का कितना लंबा कैमियो होगा और टाइगर-3 का क्या हाइलाइट सीन होगा इसे लेकर अपडेट आई।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tiger 3: बॉलीवुड के करण-अर्जुन उर्फ शाह रुख खान और सलमान खान की जोड़ी को बिग स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। जब भी ये दोनों साथ आते हैं, फैंस खुशी से फूले नहीं समाते हैं। 'पठान' के बाद अब शाह रुख खान और सलमान खान स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'टाइगर-3' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे।
शाह रुख खान की 'पठान' सलमान खान की 'टाइगर-3' का क्रॉसओवर है। अब हाल ही में 'जवान' एक्टर शाह रुख खान का सलमान खान की एक्शन से भरपूर इस फिल्म में कितने मिनट का कैमियो होगा और टाइगर-3 का क्या हाइलाइट सीन होगा, इस पर नई जानकारी सामने आई है।
इतने मिनट का होगा शाह रुख खान का 'टाइगर-3' में कैमियो
शाह रुख खान 'पठान' बनकर एक बार फिर से बिग स्क्रीन पर दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। वह सलमान खान की टाइगर-3 का एक अहम हिस्सा हैं। बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान की टाइगर-3 में शाह रुख खान का कैमियो लगभग 25 मिनट का लंबा कैमियो होगा।
यह भी पढ़ें: Tiger 3: राम चरण के बाद अब सलमान खान को मिला एक और साउथ स्टार का साथ, टाइगर 3 में आएंगे ये तीन सुपरस्टार्स?
जिसमें टाइगर और पठान दोनों रॉ एजेंट मिलकर दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान-कटरीना कैफ स्टारर फिल्म के लिए किंग खान ने बीते अप्रैल और मई में अपने सात दिन का एक्शन सीक्वेंस शूट किया है। फिल्म में उनका सीक्वेंस मुंबई में ही शूट किया गया है।
टाइगर 3 का ये होगा हाइलाइट सीन
सलमान खान के 'टाइगर के मैसेज' ने फैंस की बेताबी को दोगुना कर दिया था। इस प्रमोशनल वीडियो को देखने के बाद फैंस जल्द से जल्द मेकर्स से 'टाइगर-3' का ट्रेलर रिलीज करने की गुजारिश करने लगे। अब हाल ही में इस मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए मनीष शर्मा ने दुनियाभर के तीन टॉप एक्शन डायरेक्टर फ्रांज स्पिलहौस, परवेज शेख और से-योंग ओह की मदद ली थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'टाइगर-3' का हाइलाइट सीन ब्रिज के ऊपर होगा, जहां टाइगर और पठान मिलकर दुश्मनों को धूल चटाते हुए नजर आएंगे। टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है।
यह भी पढ़ें: Salman Khan Video: सलमान खान की हेल्थ को लेकर परेशान हुए फैंस, 'टाइगर 3' एक्टर इवेंट में डांस करते आए थे नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।