Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tiger 3 में ऋितिक रोशन की एंट्री, दिवाली पर जमकर होकर धमाल; सलमान खान के संग करेंगे जबरदस्त एक्शन

    By Priyanka singhEdited By: Prince Sharma
    Updated: Sun, 05 Nov 2023 06:45 AM (IST)

    Tiger 3 सलमान खान अभिनीत एक था टाइगर फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) 12 नवंबर यानी दिवाली वाले दिन होगी। यह निर्माता आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है।टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda hai) वार और पठान फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। यह बात तो बहुत पहले ही सामने आ गई थी कि फिल्म पठान में जैसे सलमान ने टाइगर वाले किरदार में एंट्री ली थी।

    Hero Image
    Entertainment: फिल्म फाइटर के बाद वार 2 पर काम शुरू करेंगे रितिक

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  एक ही फिल्म में जब कई बड़े कलाकार हों, तो फिर उस फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर तो आती ही रहती है। सलमान खान अभिनीत एक था टाइगर फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) 12 नवंबर यानी दिवाली वाले दिन होगी। यह निर्माता आदित्य चोपड़ा के स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन भी होने वाले हैं शामिल

    इससे पहले एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है (Tiger Zinda hai), वार और पठान फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। यह बात तो बहुत पहले ही सामने आ गई थी कि फिल्म पठान में जैसे सलमान ने टाइगर वाले किरदार में एंट्री ली थी, ठीक उसी तरह टाइगर 3 में शाह रुख खान उनके मिशन में हाथ बंटाते नजर आएंगे। रिलीज से चंद दिन पहले आदित्य से जुड़े करीबी सूत्रों का दावा है कि वार फिल्म से कबीर यानी ऋतिक रोशन भी इस मिशन में शामिल होने वाले हैं।

    वह भी शाह रुख की तरह मेहमान भूमिका में ही होंगे। चूंकि आदित्य इस स्पाई सीरीज को हॉलीवुड की तरह स्थापित करना चाहते हैं, इसलिए वह रितिक के किरदार को भी फिल्म में लेकर आ रहे हैं। कम ही लोगों को पता है कि आदित्य ने कबीर की एंट्री की कल्पना फिल्म में कैसे की है।

    उनकी एंट्री को लेकर सारी जानकारियां फिलहाल गोपनीय रखी गई हैं, जिसका खुलासा अब टाइगर 3 की रिलीज पर ही होगा। उल्लेखनीय है कि टाइगर 3 हिंदी समेत तमिल और तेलुगु में 12 नवंबर को रिलीज होगी। वहीं वार 2 फिल्म पर भी रितिक अपनी फिल्म फाइटर पूरी होने के बाद काम शुरू करेंगे। वार 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के सवाल से थरथराए घरवाले, आधी रात को रोमांस करते पकड़े गए ईशा-समर्थ