Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटरीना कैफ ने बहनों के साथ मिलकर मनाया अपनी मां का 70वां जन्मदिन, अनुष्का शर्मा सहित इन सितारों ने दी बधाई

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2022 06:57 AM (IST)

    कटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह जब भी सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट डालती हैं तो फैंस उस पर जमकर प्यार लुटाते हैं। हाल ही में कटरीना कैफ ने बहनों के साथ मिलकर अपनी मां सुजैन का 70वां जन्मदिन मनाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की।

    Hero Image
    tiger 3 actress Katrina kaif celebrates her mother 70th birthday with siblings. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। कटरीना कैफ आज बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर भी कटरीना की अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। जब भी टाइग्रेस कटरीना सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट करती हैं, तो फैंस जमकर उनकी तस्वीरों पर न सिर्फ प्यार लुटाते हैं, बल्कि कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। हाल ही में कटरीना कैफ ने अपनी मां सुजैन टरकुअट का 70वां जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उनकी मां को जन्मदिन के मौके पर बधाई दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैमिली के साथ कटरीना कैफ ने शेयर की तस्वीर

    कटरीना कैफ ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर कई खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की। पहली तस्वीर में कटरीना अपनी मां सुजैन के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं, जहां उनकी मां के आगे एक बड़ा सा केक रखा हुआ है। तो वही दूसरी तस्वीर में कटरीना अपनी सभी बहनों और कजिन्स के साथ कैमरे को देखते हुए और अपनी मां को गले लगाते हुए पोज कर रही हैं। कटरीना इन तस्वीरों में व्हाइट रंग के स्ट्रिप सिल्क टॉप और खुले हेयर में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। अपनी मां सुजैन का 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए कैप्शन में लिखा, '70वां जन्मदिन मुबारक हो मां, भगवान करें आप हमेशा ऐसे ही खुश और हिम्मती रहें, और अपने शैतान बच्चों से घिरी रहें'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    सितारों ने दी जन्मदिन की बधाई

    कटरीना कैफ की उनकी मां सुजैन के साथ ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। उनकी इन तस्वीरों को अब तक 10 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कटरीना कैफ की इन तस्वीरों पर सितारे भी उनकी मां को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने कटरीना कैफ की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह तस्वीर बहुत ही प्यारी है'। फरहान अख्तर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे'। फराह खान ने कटरीना कैफ की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह उनकी तरह ही खूबसूरत है'। इसके अलावा संजय कपूर, रितेश सिधवानी, नेहा धूपिया, सोफी चौधरी सहित कई सितारों ने कटरीना कैफ की पोस्ट पर कमेंट किया।

    कटरीना कैफ की बहनों ने निभाई थीं शादी की रस्में

    इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कुछ फैंस ने ये भी पूछा कि विक्की कौशल कहा हैं। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की बीते साल 9 दिसंबर 2021 में शादी हुई थी। दोनों ने जयपुर के सवाई माधोपुर में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट होटल में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। उनकी शादी के खास मौके पर उनके परिवार के साथ-साथ उनके दोस्त भी शामिल हुए थे। कटरीना कैफ के परिवार की बात करें तो उनके पिता मोहम्मद कैफ ब्रिटिश बिजनेसमैन थे और मां सुजैन एक इंग्लिश टीचर हैं। कटरीना कैफ को मिलाकर वह कुल 9 बहनें हैं, जिनमें से तीन उनसे बड़ी हैं और तीन छोटी हैं। कटरीना कैफ की शादी में सभी रस्में उनकी बहनों ने ही निभाई थीं।