Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Throwback Thursday: जब 'छोटी बेगम' जीनत अमान से रूठ गए थे फिरोज खान, इस बात पर हुई थी अनबन

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 04:48 PM (IST)

    Zeenat Aman 70 के दशक की एक ऐसी अभिनेत्री रही हैं जिन्होंने उस दौर में अपनी अदायगी के साथ-साथ अपने बोल्ड अंदाज से भी खूब सुर्खियां बटोरी। जीनत अमान ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया लेकिन एक बार उनका फिरोज खान से ऐसा झगड़ा हुआ जिसके कारण दोनों में बातचीत बंद हो गयी। थ्रो बैक थर्सडे में जानिये उस दिलचस्प किस्से के बारे में।

    Hero Image
    Throwback Thursday: फिरोज खान को जब जीनत अमान पर आया था गुस्सा/ फोटो- Jagran Graphic

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान की खूबसूरती आज भी लोगों को दीवाना बना देती है। सत्यम शिवम सुंदरम से लेकर डॉन और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी यादगार फिल्में देने वाली जीनत अमान ने अपने पूरे करियर में फिरोज खान से लेकर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और देवानंद जैसे सितारों संग काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीनत अमान फिल्मों में भले ही अब उतनी एक्टिव न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वह हिंदी सिनेमा की पुरानी यादों को ताजा करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

    देवानंद से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ उनकी केमिस्ट्री पर्दे पर आग लगा देती थी, लेकिन असल जिंदगी में वह सबसे करीब फिरोज खान के रही हैं, जो उन्हें प्यार से अपनी छोटी बेगम भी कहा करते थे। हालांकि, एक बार फिरोज खान उनसे ऐसा रूठे की उन्होंने एक्ट्रेस को बुरा भला सुना दिया। आज थ्रोबैक थर्सडे में हम आपको उससे जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं।

    जब जीनत अमान से गुस्सा हुए थे फिरोज खान

    अपनी पुरानी यादों के पिटारे को खोलते हुए जीनत अमान ने आरजे अनमोल को दिए गए इंटरव्यू में फिरोज खान से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर किया था। बॉलीवुड डीवा ने बताया था कि वो और फिरोज खान किस तरह आपस में लड़ते थे।

    यह भी पढ़ें: Throwback Thursday: 'भिखारियों की तरह...', जब 5 हजार की उम्मीद लगाए धर्मेंद्र को पहली फिल्म में मिले थे बस इतने रुपए

    एक्ट्रेस ने कुर्बानी में फिरोज खान के साथ काम किया था, लेकिन उससे पहले दिग्गज अभिनेता ने उन्हें फिल्म 'धर्मात्मा' भी ऑफर की थी, जिसका हिस्सा बनने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया। जीनत अमान ने बताया,

    "उन्होंने मुझे 'धर्मात्मा' में एक सेकेंडरी रोल ऑफर किया था, जिसे करने से मैंने साफ इनकार कर दिया था, तो वह मुझसे नाराज हो गए और कुछ उल्टा-सीधा उन्होंने मुझे कह दिया, जिससे मैं उनसे नाराज हो गयी, फिर हमने बातचीत ही नहीं की"।

    कैसे दोबारा शुरू हुई जीनत अमान-फिरोज खान की बातचीत

    जीनत अमान ने इस बातचीत में ये भी बताया कि लड़ाई होने के बाद भी जब वह फिल्म 'कुर्बानी' बना रहे थे तो उन्होंने एक्ट्रेस को फोन किया और उन्हें कहा कि इसमें कोई सेकेंडरी रोल नहीं है।

    zeenat aman

    जब उनसे पूछा गया कि फिरोज खान उन्हें किस नाम से बुलाते थे, तो एक्ट्रेस ने कहा कि 'वेलकम' एक्टर उन्हें 'छोटी बेगम' ही कहते थे।

    जीनत अमान ने इस खास बातचीत के अलावा अपने इंस्टाग्राम पर 'कुर्बानी' से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक बार वह लेट नाइट पार्टी की वजह से देर से आई थीं, तो फिरोज खान ने उनकी फीस में से पैसा काट लिया था।

    आपको बता दें कि कुर्बानी 1980 में रिलीज हुई थी। फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ फिरोज खान ने इसका निर्देशन भी संभाला था।

    यह भी पढ़ें: Throwback Thursday: क्यों राजनीति में कदम रखते ही धर्मेंद्र को बोलने लगे थे 'गुमशुदा', थाने में लग गए थे पोस्टर