एक फिल्म के बाद इस खलनायक से बेइंतहा नफरत करने लगे थे लोग, 400 मूवीज से सिनेमा पर किया था राज
बॉलीवुड मूवीज में विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेताओं की फेहरिस्त काफी लंबी है। अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे तमाम कलाकार ऐसे रहे हैं जिन्होंने खलनायक के रोल की परिभाषा बदलकर रखी दी। लेकिन उनसे पहले भी एक एक्टर ऐसा था जिन्होंने अपने समय में नेगेटिव कैरेक्टर को पूरी जान के साथ अदा किया था। आइए जानते हैं कि वो दिग्गज कौन था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब कोई सिनेमा जगत में एंट्री करता है तो उसका सपना रहता है कि वह हीरो बने। हर कोई नेगेटिव रोल प्ले करने का जिगर नहीं दिखाता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर्स हीरो पर भारी पड़ जाते हैं।
इस आधार पर आज हम आपको बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक फिल्म में विलेन का किरदार कुछ ऐसे निभाया कि उसके बाद असल जिंदगी में लोग उनसे नफरत करने लगे थे। आइए इस दिग्गज अभिनेता के बारे में जानते हैं।
कौन था वो खलनायक?
हिंदी सिनेमा के परफेक्ट खलनायक के तौर पर अमरीश पुरी को जाना जाता है। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में नेगेटिव रोल प्ले करने की एक नई मिसाल कायम की थी। लेकिन उनसे पहले भी एक ऐसा एक्टर रहा था, जिसने अभिनय के क्षेत्र में अपनी बड़ी विरासत छोड़ी थी। 400 फिल्मों के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेली थी।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
दरअसल वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि प्राण (Pran) थे, जिनका पूरा नाम कृष्णन सिकंद था। उन्होंने अपने 67 साल के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक मूवी के जरिए दर्शकों का दिल जीता था। इस दौरान उन्होंने कई मूवीज में नेगेटिव रोल भी प्ले किए थे, उनमें से एक फिल्म राम और श्याम थी।
इस मूवी के बाद प्राण को मिली थी नफरत
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की फिल्म राम और श्याम (Ram Aur Shyam) को साल 1967 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। इस मूवी में दिलीप साहब ने दोहरी भूमिका अदा की थी और उन्होंने काफी वाहवाह लूटी। लेकिन राम और श्याम में खलयानक गजेंद्र के रोल में प्राण ट्रेजेडी किंग से एक कदम आगे निकल गए थे।
फोटो क्रेडिट- एक्स
उन्होंने अपने दमदार अभिनय से इस किरदार में जान फूंक दी थी और उस दौर में उनको सिनेमा सबसे बेहतरीन नेगेटिव रोल प्ले करने वाला एक्टर माना जाने लगा।
फोटो क्रेडिट- मिड डे
आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी के बाद से शोहरत के साथ-साथ प्राण को लोगों की नफरत भी मिली। क्योंकि ऑनस्क्रीन किरदार की छाप रियल लाइफ में भी पड़ी, जिसकी वजह से प्राण चर्चा में रहे।
प्राण की नेगेटिव रोल वाली मूवीज
6 दशक के लंबे फिल्मी करियर में प्राण ने कई मूवीज में नेगेटिव किरदार निभाए थे। उनकी वो फिल्में इस प्रकार हैं-
-
मधुमती
-
हाफ टिकट
-
कश्मीर की कली
-
पत्थर के सनम
-
जिस देश में गंगा बहती है
-
राम और श्याम
-
मिलन
-
जंजीर
ये भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।