Sridevi: श्रीदेवी को डेट करना चाहता था साउथ का ये सुपरस्टार, आज भी देखते हैं एक्ट्रेस की फिल्में

श्रीदेवी अपने जमाने की सुपरस्टार थीं। एक्ट्रेस भले ही इस दुनिया से चले गई हों लेकिन उनके चाहने वालों की कमी आज भी नहीं है। साउथ सुपरस्टार ने अब एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि काफी समय से श्रीदेवी उनका क्रश रही हैं।