Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साउथ के इस डायरेक्टर ने खेला ऐसा दांव, थरथराया बॉक्स ऑफिस, एक कहानी के साथ बनाई तीन फिल्में, सारी ब्लॉकबस्टर

    साउथ के डायरेक्टर ने ऐसा दांव खेला कि एक कहानी के साथ तीन बार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया। साउथ के इस डायरेक्टर ने रीमेक के चलन को नए स्तर में लेकर गए। एक कहानी के साथ तीन फिल्में बनाई और तीन सुपरस्टार लिए और हर बार सफलता की कहानी लिखी। आइए जानते हैं कि आखिर कौन है ये धुरंधर डायरेक्टर...

    By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 26 Apr 2024 06:36 PM (IST)
    Hero Image
    एक कहानी के साथ बनाई तीन फिल्में, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म जगत में रीमेक बनाने का चलन पुराना है। मेकर्स अक्सर दूसरों की हिट फिल्म का रीमेक बनाते हैं। कहानी से लेकर प्लॉट तक, सब वही होता है, लेकिन भाषा बदल जाती है। ऐसे में साउथ के एक ऐसे डायरेक्टर हैं, जिन्होंने अपनी ही फिल्म को तीन बार बनाया और हर बार बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर दिया यानी कहानी एक, लेकिन मुनाफा तिगुना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवंगत निर्देशक सिद्दीक, मलयालम सिनेमा के बड़े डायरेक्टर्स में गिने जाते हैं। 90 के दशक में उन्होंने कॉमेडी फिल्में बनाकर नाम कमाया। पहले डायरेक्टर लाल के साथ मिलकर काम किया। फिर अकेले फिल्में बनाने लगे और इस बार भी अपनी काबिलियत साबित की।

    यह भी पढ़ें- हिंदी सिनेमा की वो फिल्में, जिन्होंने कर दिया डायरेक्टर्स का बंटाधार, बोरिया बिस्तर समेटने की ला दी थी नौबत

    पहली बार में ही जीत ली बाजी

    साल 2010 में सिद्दीक ने एक कॉमेडी फिल्म बनाई। इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल में एक्टर दिलीप और नयनतारा को लिया। वहीं, फिल्म को टाइटल दिया बॉडीगार्ड। फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज की गई और हिट साबित हुई। सिद्दीक की इस फिल्म ने लगभग 50 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया, जो एक मलयालम फिल्म के लिए तगड़ा प्रॉफिट है।

    एक बार फिर खेला दांव

    सिद्दीक को इस फिल्म ने एक बार फिर कहानी दोहराने के लिए प्रेरित किया। इस बार उन्होंने तमिल में बॉडीगार्ड को बनाया, लेकिन नाम दिया कावालन। इस बार उन्होंने तमिल सुपरस्टार थलापति विजय और असिन को लीड रोल में कास्ट किया। पिछली फिल्म की तरह ही कावालन को भी पोंगल के मौके पर रिलीज किया और इसने भी बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दुनियाभर में कावालन ने 100 करोड़ का ग्रॉस बिजनेस किया था।

    यह भी पढ़ें- Salman Khan: नहीं थमेगी सलमान खान की 'दबंगई', इन प्रोजेक्ट्स के साथ भाईजान फिर बनेंगे बॉक्स ऑफिस के 'सिकंदर'

    इस बार यादगार बनी फिल्म

    एक कहानी के साथ दो बार ब्लॉकबस्टर देने के बाद भी सिद्दीक शांत नहीं हुए। इस बार उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने एक बार फिर फिल्म को टाइटल दिया बॉडीगार्ड। वहीं, सलमान खान और करीना कपूर को लीड रोल में लिया। हिंदी में बनी बॉडीगार्ड साल 2011 में ईद के मौके पर रिलीज हुई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की और 253 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया। सलमान खान की बॉडीगार्ड हाईएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।