Shahid Kapoor ने बताया, बच्चों के ट्रोल होने पर कैसे रिएक्ट करती हैं Mira Rajput
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत काफी केयरिंग पेरेंट्स हैं। दोनों ही बेटे ज़ैन और बेटी मीशा के साथ काफी वक्त बिताते हैं ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत काफी केयरिंग पेरेंट्स हैं। दोनों ही बेटे ज़ैन और बेटी मीशा के साथ काफी वक्त बिताते हैं। सोशल मीडिया पर भी दोनों काफी एक्टिव हैं और बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। शाहिद ने हाल ही में नेहा धूपिया के चैट शो BFFs With Vogue में शिरकत की जहां उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।
नेहा ने शो में शाहिद से पूछा, एक बेबी बॉय का पिता होने पर वो कैसा महसूस करते हैं? इसके जवाब में शाहिद ने कहा, 'वो काफी अच्छा दिखता है मैं दिनभर उसकी तारीफ करता हूं। वो मुझसे ज्यादा अच्छा दिखता है। उसमें मेरे और मीरा दोनों के फीचर्स हैं। क्योंकि वो लड़का है और ढेर सारे बालों के साथ पैदा हुआ था इसलिए हर कोई सोचता था कि वो मेरी तरह दिखता है। उसके फीजर्स काफी शार्प हैं जो एक लड़का होने के नाते काफी अच्छी बात है। वो वास्तव में बहुत अच्छा दिखता है।
नेहा ने शाहिद से ट्रोलिंग को लेकर भी सवाल किए। इस पर शाहिद ने कहा, कोई भी जो इस पीढ़ी में कुछ है वो एक दो बार तो जरूर ट्रोल हुआ होगा अगर आप ट्रोल नहीं होते मतलब आप कुछ नहीं हैं। नेहा ने पूछा, लेकिन आप इसे कैसे डील करते हैं क्योंकि ट्रोलिंग कभी-कभी आपके घर तक पहुंच जाती है और इस पर मीरा कैसे रिएक्ट करती हैं?
View this post on Instagram
इस पर शाहिद ने बताया, लोग मुझे ट्रोल करें मुझे फर्क नहीं पढ़ता। आप जितना ट्रोल होते हैं उतने बड़े बनते जाते हैं। लेकिन जब ज़ैन और मिशा को ट्रोल किया जाता है तो मीरा परेशान हो जाती है। मीरा मेरे पास आती है और कहती है, कोई ऐसा कैसे कह सकता है? क्या लोग इंसान नहीं होते क्या? क्या इन लोगों को समझ नहीं आता कि वो दो छोटे बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं’। शाहिद के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो वो इसी महीने रिलीज हो रही कबीर सिंह में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म 21 जून को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।