Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    V'day Update: सलमान ख़ान को मिल गई 'डेट' और अक्षय कुमार के पास थीं दो वैलेंटाइन

    दरअसल, सलमान इन दिनों बैंगकॉक में हैं और यहां वो अपने फ़िल्म 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे हैं। और यहीं, मिली उन्हें अपने वैलेंटाइन, देखिये वीडियो-

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Fri, 16 Feb 2018 07:11 PM (IST)
    V'day Update: सलमान ख़ान को मिल गई 'डेट' और अक्षय कुमार के पास थीं दो वैलेंटाइन

    मुंबई। 14 फरवरी को पूरी दुनिया ने वैलेंटाइन्स डे मनाया और हमारे बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस दिन को ख़ास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस दिन कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर के साथ तस्वीरें सोशल अकाउंट पर शेयर की। वैसे, साल 2018 के वैलेंटाइन्स डे की सबसे बड़ी बात यह है कि बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान को भी 'डेट' मिली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, सलमान ने खुद अपनी डेट को सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों से मिलवाया। आपको यकीन नहीं होगा कि सलमान की डेट कौन थी? दरअसल, सलमान इन दिनों बैंगकॉक में हैं और यहां वो अपने फ़िल्म 'रेस 3' की शूटिंग कर रहे हैं। और यहीं, मिली उन्हें अपने वैलेंटाइन, देखिये वीडियो- 

    यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर और करीना ने मिलकर मनाया पापा रणधीर कपूर का बर्थडे, देखें चुनिंदा तस्वीरें

     

     

     

    #Regranned from @jacquelinef143 - Happy Valentines Day everyone 💋💋 all the single ladies put your hands up!!! @beingsalmankhan new date revealed ❤️

    A post shared by SALMAN KHAN Team© (@beingsalmankhanteam) on

    जी हां, सलमान की 'डेट' एक डेट थी, याने खजूर! खूबसूरत जैकलिन फर्नांडिस के होते हुए सलमान खजूर के साथ वैलेंटाइन्स डे मना रहे थे। यही नहीं, इन दिनों सुपर हीरो 'पैड मैन' के नाम से फेमस हो रहे अक्षय कुमार के पास तो दो-दो वैलेंटाइन थीं। दरअसल, ट्विंकल ने अक्षय की एक तस्वीर सोशल अकाउंट पर शेयर की जिसमें उनके हाथों में दो फूलों के बुके थे। ट्विंकल ने बताया कि इनमें से एक उनके लिए है और दूसरा बुके उनके बेटी नितारा के लिए हैं। स्वीट...है ना?

     

     

     

    And my best friend flies in for a Valentine’s day surprise with, ‘Both are not for you, one is for my daughter! ‘ #happyvalentinesday

    A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

    धर्मेन्द्र ने भी इस दिन को ख़ास बनाया अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ। बेटे बॉबी देओल ने धर्मेन्द्र और प्रकाश की इस तस्वीर को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया। आपको बता दें कि प्रकाश अपने बेटों सनी और बॉबी के साथ रहती हैं और धर्मेन्द्र हेमा के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं। वैसे, न्यू इयर पर भी धर्मेन्द्र प्रकाश और सनी, बॉबी के साथ नज़र आए थे।

     

     

     

    My forever valentines ❤️ #happyvalentinesday

    A post shared by Bobby Deol (@iambobbydeol) on

    अमिताभ बच्चन ने भी इस दिन जया बच्चन के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अमिताभ और जया एक गाड़ी में बैठे हैं और यह कैंडिड तस्वीर बेहद प्यारी है। अमिताभ अक्सर नोस्टैल्जिक फील करते हैं और और पुरानी तस्वीरों को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते हैं।

     

     

     

    Life’s memories are made of gentle moments such as this ..

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

    आमिर ख़ान ने भी वैलेंटाइन्स डे के दिन अपने पहले प्यार को याद किया। आप यह जानकार चौंक जाएंगे कि आमिर को सबसे पहले प्यार हुआ था जब वो 10 साला के थे और यह कन्फेशन उन्होंने खुद किया है, देखिये वीडियो- 

    यह भी पढ़ें: 'बहुतेरे दाग छिड़काए गए बरसों मुझ पर...', अमिताभ बच्चन के आलोचकों एक बार यह Video ज़रूर देखें

     

    प्रीति जिंटा ने अपने पति जिन गुडइनफ के साथ अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की और बताया कि आप प्यार को नहीं बल्कि, प्यार आपको ढूंढता है।

     

     

     

    Love isn’t something you find, Love is something that finds you ❤️ #HappyValentinesday 😍folks ! #grateful #love #7yearstogether #hubby #Ting😘

    A post shared by Preity Zinta (@realpz) on