रणवीर-दीपिका ने चुनी है शादी की जो तारीख़ उसके पीछे है ये राज़
दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लोगों के सामने जाहिर नहीं किया. लेकिन दोनों एक दूसरे के करीब रहे.
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रविवार को अपनी शादी की तारीख की घोषणा कर दी. दोनों ने ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को जानकारी दी की कि दोनों शादी करने जा रहे हैं और दोनों ने 14 और 15 नवंबर की तारीख चुनी है.
अब ऐसे में एक दिलचस्प बात यह सामने आयी है कि दोनों ने अपनी ज़िंदगी के इस स्पेशल दिन को खास बनाने के लिए ख़ास तारीख़ का चुनाव किया है, इसके पीछे एक स्पेशल वजह रही है. जी हां, सूत्रों के मुताबिक छह साल पहले 15 नवंबर को दोनों ने पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में काम किया था और यह फिल्म उसी तारीख़ पर रिलीज़ हुई थी. इसके बाद से दोनों की जोड़ी इतनी पसंद की जाती रही कि दोनों ने आगे भी संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम किया. खास बात यह है कि जब करण जौहर ने कॉफी विद करण पर दीपिका से रणवीर के साथ रिलेशनशीप की बातचीत की. तब भी दीपिका ने करन की बात सुधारते हुए कहा कि वह पिछले छह सालों से साथ हैं. मतलब गोलियों की रासलीला- राम लीला से ही दोनों करीब आ गये.
दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लोगों के सामने जाहिर नहीं किया. लेकिन दोनों एक दूसरे के करीब रहे. बाजीराव मस्तानी में दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री और दोनों के पब्लिक अपीयरेंस पर एक दूसरे के लिए केयर देख कर यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि दोनों साथ हैं. लेकिन दोनों ने इस रिलेशनशिप को लेकर कभी मुहर नहीं लगायी. दोनों ने साथ में पदमावत में काम किया और फाइंडिंग फैनी में भी दोनों साथ नजर आये. बता दें कि पिछले लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.
एक खास बात यह भी सामने आयी कि दीपिका और रणवीर ने 21 अक्तूबर को ही अपनी शादी की घोषणा की तारीख के लिए इसलिए भी चुना, चूंकि कॉफी विद करण के नये सीजन की शुरुआत इसी दिन हुई है और इस शो में दीपिका ने रणवीर के बारे में करण से कई सारी बातचीत की है. फिलहाल खबरें हैं कि दोनों इटली में शादी करने जा रहे हैं लेकिन रणवीर और दीपिका ने जगह की पुष्टि नहीं की है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।