Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर-दीपिका ने चुनी है शादी की जो तारीख़ उसके पीछे है ये राज़

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 28 Oct 2018 10:26 AM (IST)

    दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लोगों के सामने जाहिर नहीं किया. लेकिन दोनों एक दूसरे के करीब रहे.

    रणवीर-दीपिका ने चुनी है शादी की जो तारीख़ उसके पीछे है ये राज़

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रविवार को अपनी शादी की तारीख की घोषणा कर दी. दोनों ने ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को जानकारी दी की कि दोनों शादी करने जा रहे हैं और दोनों ने 14 और 15 नवंबर की तारीख चुनी है.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ऐसे में एक दिलचस्प बात यह सामने आयी है कि दोनों ने अपनी ज़िंदगी के इस स्पेशल दिन को खास बनाने के लिए ख़ास तारीख़ का चुनाव किया है, इसके पीछे एक स्पेशल वजह रही है. जी हां, सूत्रों के मुताबिक छह साल पहले 15 नवंबर को दोनों ने पहली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला में काम किया था और यह फिल्म उसी तारीख़ पर रिलीज़ हुई थी. इसके बाद से दोनों की जोड़ी इतनी पसंद की जाती रही कि दोनों ने आगे भी संजय लीला भंसाली की फिल्मों में काम किया. खास बात यह है कि जब करण जौहर ने कॉफी विद करण पर दीपिका से रणवीर के साथ रिलेशनशीप की बातचीत की. तब भी दीपिका ने करन की बात सुधारते हुए कहा कि वह पिछले छह सालों से साथ हैं. मतलब गोलियों की रासलीला- राम लीला से ही दोनों करीब आ गये.

    दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लोगों के सामने जाहिर नहीं किया. लेकिन दोनों एक दूसरे के करीब रहे. बाजीराव मस्तानी में दोनों की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री और दोनों के पब्लिक अपीयरेंस पर एक दूसरे के लिए केयर देख कर यह अनुमान लगाया जाने लगा था कि दोनों साथ हैं. लेकिन दोनों ने इस रिलेशनशिप को लेकर कभी मुहर नहीं लगायी. दोनों ने साथ में पदमावत में काम किया और फाइंडिंग फैनी में भी दोनों साथ नजर आये. बता दें कि पिछले लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं.

    एक खास बात यह भी सामने आयी कि दीपिका और रणवीर ने 21 अक्तूबर को ही अपनी शादी की घोषणा की तारीख के लिए इसलिए भी चुना, चूंकि कॉफी विद करण के नये सीजन की शुरुआत इसी दिन हुई है और इस शो में दीपिका ने रणवीर के बारे में करण से कई सारी बातचीत की है. फिलहाल खबरें हैं कि दोनों इटली में शादी करने जा रहे हैं लेकिन रणवीर और दीपिका ने जगह की पुष्टि नहीं की है.

    यह भी पढ़ें: ...तो क्या निक-प्रियंका से पहले शादी कर लेंगे रणवीर- दीपिका, जवाब...हां