Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी ऐश्वर्या राय को टक्कर देती थी 90s की ये खूबसूरत हसीना, अब मोह-माया छोड़ बन गई है साधु

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 03:41 PM (IST)

    सिनेमा जगत में एक ऐसी अदाकारा थीं जिन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में काम किया था। हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने एक्टिंग छोड़कर संन्यास धारण कर लिया था। आज वह पहाड़ों में साधु जैसी जिंदगी जी रही हैं। एक टाइम पर वह ऐश्वर्या राय को भी टक्कर देती थीं।

    Hero Image
    बॉलीवुड की दिग्गज हीरोइन बरखा मदन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की रंगीन और चकाचौंध भरी दुनिया में कई सितारे आते हैं और चमकते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अचानक गायब हो जाते हैं और एक अलग ही राह चुन लेते हैं। कुछ बिजनेस की ओर आगे बढ़ जाते हैं तो कुछ लाइमलाइट से दूरी बनाकर विदेश में बस जाते हैं। 90 के दशक की ऐसी ही अदाकारा ने फिल्मी लाइफ को छोड़ एक साधारण सी जिंदगी अपना ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अभिनेत्री थीं बर्खा मदान (Barkha Madan)। पंजाब में जन्मीं बर्खा ने एक वक्त में अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों लोगों का दिल चुराया था। 1994 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय जैसी हसीनाओं को टक्कर दिया था। उस वक्त वह भले ही मिस इंडिया नहीं बन पाई हों, लेकिन उन्हें मिस टूरिज्म इंडिया का खिताब मिला था। 

    अक्षय कुमार संग काम कर चुकीं बर्खा

    साल 1996 में बर्खा ने अक्षय कुमार और रेखा के अपोजिट फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असली पहचान राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म भूत में अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली रोल से मिली थी। वह कई पंजाबी फिल्मों और टीवी शोज का भी हिस्सा रहीं। उन्होंने सोच लो और सुर्खाब जैसी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी दिखाई जिसमें उनकी खूब तारीफ हुई।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का वो खलनायक जिससे रियल लाइफ में भी लोग करने लगे थे नफरत, सिगरेट से छल्ले बनाते हुए मिली थी पहली फिल्म

    View this post on Instagram

    A post shared by Barkha Madan (@barkhamadan17)

    13 साल पहले छोड़ी इंडस्ट्री

    एक ओर बर्खा का करियर चमकने की राह में था लेकिन लगता है कि नियति को कुछ और ही मंजूर था। साल 2012 में बर्खा मदान ने अचानक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से संन्यास लेने का फैसला किया। उनके इस फैसले ने सभी को चौंका दिया। उन्होंने घोषणा की कि वह बौध नन बनने जा रही हैं। बर्खा मदान ने अपना नाम बदलकर ग्यालटेन सैम्टेन रख लिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Barkha Madan (@barkhamadan17)

    सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं बर्खा

    भले ही बर्खा मदान ने फिल्मी गलियारों को गुडबाय कहकर अध्यायत्म की ओर अपना कदम बढ़ा लिया है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह पहाड़ों से अपनी फोटोज या फिर वीडियोज शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें 9420 लोग फॉलो करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra नाक की सर्जरी के बाद 2 फिल्मों से हुईं आउट, सेट पर कोरियोग्राफर ने लगाई थी फटकार

    comedy show banner
    comedy show banner