18 की उम्र में रचाई शादी, मेल सुपरस्टार जितनी फीस: एक्ट्रेस का रेखा से था खास रिश्ता
फिल्म इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइन की फीस को लेकर हमेशा बहस रही है लेकिन 60 के दशक की एक ऐसी खूबसूरत अदाकारा थीं जिन्हें हीरो के बराबर फीस मिलती थी। उन्होंने चार बेटियों के पिता से शादी की थी और इंडस्ट्री के एक दिग्गज कलाकार से उनका खास रिश्ता भी रहा। इतन ही नहीं उन्होंने अकेले करोड़ों की संपत्ति खड़ी की थी। दिग्गज अदाकारा रेखा का उनसे खास कनेक्शन भी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई नामी कलाकार हुए हैं, जिन्होंने अपने अभिनय और व्यक्तित्व से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। लेकिन आज हम आपको जिस अभिनेत्री की कहानी बताने जा रहे हैं, उन्होंने 1950 के दशक में तमिल और तेलुगु सिनेमा पर राज किया।
ये वो दौर था जब अभिनेत्रियों को मेल एक्टर्स से कमतर समझा जाता था, लेकिन इस अभिनेत्री ने न सिर्फ अपनी अदाकारी से लोगों को दीवाना बनाया, बल्कि उन्हें मेल एक्टर्स के बराबर फीस मिलती थी। उन्होंने नारी सशक्तिकरण की वो मिसाल पेश की थी, जो उस दौर में बहुत दुर्लभ थी।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति से शादी की थी, जो पहले से शादीशुदा था और जिसकी चार बेटियां थीं। लेकिन जिंदगी के आखिरी पड़ाव में वो तन्हा और तकलीफों से भरी रही। हम बात कर रहे हैं मशहूर अदाकारा सावित्री गणेशन की, जो बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा की सौतेली मां भी थीं। उनके जीवन पर एक बायोपिक भी बन चुकी है – 'महानटी'।
कौन थीं सावित्री गणेशन?
सावित्री गणेशन एक बहुभाषी भारतीय अभिनेत्री थीं, जिनका जन्म 6 दिसंबर 1934 को हुआ था। मूल रूप से तेलुगु फिल्मों से करियर की शुरुआत करने वाली सावित्री ने तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी बेहतरीन काम किया। उनका बचपन काफी संघर्षपूर्ण रहा। जब वो छोटी थीं तभी उनके पिता का देहांत हो गया और उनकी परवरिश उनके नाना ने की।
Photo Credit- X
बिना किसी औपचारिक ट्रेनिंग के उन्होंने डांस और अभिनय की दुनिया में कदम रखा। 14 साल की उम्र में उन्होंने मद्रास स्थित जेमिनी स्टूडियो में अपना पोर्टफोलियो शूट करवाया, जिसे मशहूर अभिनेता जेमिनी गणेशन ने क्लिक किया था। उस वक्त उन्हें एक फिल्म में काम करने का ऑफर मिला, लेकिन अनुभव की कमी और जल्दबाज़ी में वह मौका उनसे छूट गया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने मेहनत और लगन से काम करते हुए फिल्म देवदास में लीड रोल निभाया, जिसमें उन्होंने पार्वती की भूमिका निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
ये भी पढ़ें- दिलीप कुमार ने Jaat एक्टर सनी देओल को पिता धर्मेंद्र के सामने मारा था मुक्का, फिल्म मुहूर्त से है खास कनेक्शन
चार बेटियों के पिता से शादी
अपने करियर के शिखर पर पहुंचने के दौरान सावित्री की नजदीकियां जेमिनी गणेशन से बढ़ीं। हालांकि, गणेशन पहले से शादीशुदा थे और चार बेटियों के पिता भी थे। सावित्री के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, लेकिन फिर भी 1952 में उन्होंने जेमिनी गणेशन से शादी कर ली।
Photo Credit- X
कई सालों तक दोनों ने अपनी शादी को छुपाकर रखा। जब सावित्री ने एक फिल्म में 'सावित्री गणेशन' नाम से साइन किया, तब जाकर उनकी शादी सार्वजनिक हुई। उनके दो बच्चे हुए – बेटा सतीश कुमार और बेटी चामुंडेश्वरी। चामुंडेश्वरी का बेटा अभिनय, रामानुजन फिल्म में नजर आ चुका है।
1981 के आसपास सावित्री और गणेशन के रिश्ते में दरार आई और दोनों अलग हो गए। इस दर्दनाक मोड़ के बाद सावित्री ने अकेलेपन और शराब का सहारा ले लिया। वो स्वास्थ्य और मानसिक तौर पर टूटने लगीं। अंततः 26 दिसंबर 1981 को वो कोमा में चली गईं और उसी दिन दुनिया को अलविदा कह गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।