9/11 Attack Anniversary: ये फिल्में दिखाती हैं 9/11 का वो दर्द, जिसे आज भी देख कांप जाती है रूह
21 साल पहले 11 सितंबर 2001 में अमेरिका आतंकी हमलों से दहला था। आज ही दिन अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और नार्थ टॉवर पर हमला हुआ था। इस हमले को आतंकी संगठन अलकायदा ने अंजाम दिया था। इस हमले पर कई किताब डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बनाई जा चुकी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। 9/11 Attack Anniversary: आज से पूरे 21 साल पहले 11 सितंबर 2001 में अमेरिका आतंकी हमलों (Terrorist Attack) से दहला था। आज ही दिन अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और नार्थ टॉवर पर हमला हुआ था। इस हमले को आतंकी संगठन अलकायदा ने अंजाम दिया था। इस हमले में लाखों लोगों की जाने गई थी और कई लोग बेघर हुए थे। आज भी लोग इसे याद करते हैं तो रूह कांप जाती है। इस हमले पर अब तक कई किताब, लेख, डॉक्यूमेंट्री और फिल्में बनाई जा चुकी है।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। इसमें दो पुलिस अफसर की कहानी है, जो वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मलबे के नीचे दब गए थे। फिल्म में निकोलस केज, माइकेल पेना, मारिया बेलो और मैगी ग्लिनहाल लीड रोल में थे। इसे डायरेक्टर ओलिवर स्टोन ने बनाया था।
रीजन ओवर मी
रीजन ओवर मी यह फिल्म साल 2007 में आई थी। इसकी कहानी एक ऐसे इंसान की है जिसने 9/11 हमले में अपनी पत्नी को हमेशा हमेशा के खो दिया। फिल्म रीजन ओवर मी का निर्देशन माइक बाइंडर ने किया था।
एक्सट्रीम्ली लाउड एंड इंक्रिडेबल क्लोज
यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी। इस कहानी में एक बेटे ने 9/11 हमले में अपने पिता को खो दिया था। फिल्म एक्सट्रीम्ली लाउड एंड इंक्रिडेबल क्लोज में टॉम हैंक्स, सैंड्रा बुलॉक, थॉमस हॉर्न, मैक्स वॉन सिडो, वियोला डेविस, जॉन गुडमैन, जेफरी राइट और जो कैलडवेल सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे।
इनसाइड द ट्विन टॉवर्स
रिचर्ड डेल ने इनसाइड द ट्विन टावर्स का निर्माण साल 2006 में किया था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि अमेरिकन 11 और यूनाइटेड 175 किस तरह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए।
जीरो डार्क थर्टी
बाकी फिल्मों की कतह इस फिल्म में 9/11 की घटना को दिखाया गया। इस मूवी को इस तरह पेश किया गया मानो फिल्म को ठीक उसी वक्त शूट किया गया हो, जब ये घटनाएं असलियत में घट रही थीं। फिल्म को बेस्ट साउंड एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। ये साल 2012 में रिलीज हुई थी।
12 स्ट्रॉन्ग
12 स्ट्रॉन्ग की कहानी घटना पर आधारित है जब अक्टूबर 2001 में अमेरिकी पहली बार अफगानिस्तान में घुसे थे. फ़िल्म के निर्माता जेरी बकहाइमर हैं और इसका निर्देशन करने वाले निकोलाई फ्यूगलसिग की यह पहली फिल्म है।
द लूमिंग टावर
इस सीरीज ने एमी अवॉर्ड में कई खिताब अपने नाम किए। पूरी कहानी अमेरिकन खुफिया एजेंसी CIA और सुरक्षा एजेंसी FBI के बीच चल रही पॉलिटिक्स के बीच बुनी गई है। इस बीच अफगानिस्तान, लीबिया और अफ्रीकी देशों में अमेरिकी उच्चायोग पर हमले होते हैं। ये साल 2018 में रिलीज हुई थी।
माई नेम इज खान और न्यूयॉर्क
बॉलीवुड फिल्मों में भी इसकी झलक दिखाई गई है। शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' और जॉन अब्राहम की 'न्यूयॉर्क' को 9/11 पर बनीं है। इन फिल्मों में दिखाया गया है कि 9/11 हमले के बाद अमेरिका में मुसलमानों की दुर्दशा कैसी हो गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।