Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भारत में थिएटर को लेकर नहीं है क्रेज : इला अरुण

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 22 Mar 2015 09:14 AM (IST)

    जानीमानी गायिका और थिएटर पर्सनैलिटी इला अरुण का कहना है कि भारत में थिएटर को लेकर उतना क्रेज नहीं है जितना दूसरे देशों में है। उन्‍होंने कहा, 'आमतौर पर भारत में थिएटर को सपोर्ट नहीं किया जाता। इसे लेकर किसी तरह का उत्साह नहीं है। यहां लोग किसी कलाकार के

    मुंबई। जानीमानी गायिका और थिएटर पर्सनैलिटी इला अरुण का कहना है कि भारत में थिएटर को लेकर उतना क्रेज नहीं है जितना दूसरे देशों में है। उन्होंने कहा, 'आमतौर पर भारत में थिएटर को सपोर्ट नहीं किया जाता। इसे लेकर किसी तरह का उत्साह नहीं है। यहां लोग किसी कलाकार के द्वारा किए जा रहे लाइव ड्रामा को देखने में बहुत ज्यादा रुचि नहीं दिखाते हैं। मगर दूसरे देशों में स्थिति बिलकुल उलट है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालिबान जैसा व्यवहार कर रहा है सेंसर बोर्ड : विशाल भारद्वाज

    इला अरुण यहां हिन्दी उर्दू साहित्य अवॉर्ड कमेटी के द्वारा आयोजित किए गए 26 वें इंटरनेशनल लिटरेसी फेस्टिवल में शामिल होने आई थीं। इस दौरान उनके प्ले 'नमस्ते' का मंचन भी हुआ।

    शादी के बंधन में बंधीं गायिका हर्षदीप कौर

    इला अरुण ने ही प्ले का डायलॉग और स्क्रिप्ट लिखा है। यह प्ले पुरानी और नई जनरेशन के बीच होते झगड़ों पर आधारित है। प्ले के निर्देशक केके रैना ने कहा, 'यह प्ले यह संदेश देना चाहता है कि दो जनरेशन के बीच संवाद एक सेतु का माध्यम बन सकता है जो कि दिन-ब-दिन खत्म होता जा रहा है।'