Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Zoya Factor की वजह से क्रिकेट World Cup में भारत को मिली थी जीत, देखिए यह मज़ेदार वीडियो

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 28 Aug 2019 06:48 PM (IST)

    Sonam Kapoors The Zoya Factor Trailer फ़िल्म का ट्रेलर 29 अगस्त को आ रहा है जिसके एलान के साथ एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया गया है।

    The Zoya Factor की वजह से क्रिकेट World Cup में भारत को मिली थी जीत, देखिए यह मज़ेदार वीडियो

    नई दिल्ली, जेएनएन। 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup) जीतकर भारत ने खेलों की दुनिया में एक इतिहास कायम किया था। इस ऐतिहासिक जीत पर निर्देशक कबीर सिंह (Kabir Singh) 83 लेकर आ रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) उनकी पत्नी रोमी देव (Romi Dev) के रोल में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी, मगर उससे पहले दर्शकों के सामने उस काल्पनिक फैक्टर का खुलासा होगा, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत सकी थी। दरअसल, इसी फैक्टर में छिपी है सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की आने वाली फ़िल्म द ज़ोया फैक्टर (The Zoya Factor) की कहानी। 

    द ज़ोया फैक्टर की कहानी इसी नाम से 2008 में आये अनुजा चौहान के उपन्यास पर आधारित है। कहानी ज़ोया की है, जिसे 2011 के वर्ल्ड कप मैच के दौरान टीम का लकी फैक्टर समझा जाता है। फ़िल्म का ट्रेलर 29 अगस्त को आ रहा है, जिसके एलान के साथ एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में सोनम के रियल अंकल संजय कपूर एक बच्ची को गोद में उछालते हुए देखे जा सकते हैं। पास में रखे टीवी पर कपिल देव को 1983 का वर्ल्ड कप उठाते हुए देखा जा सकता है। सोनम ने इस वीडियो को शेयर करने के हुए लिखा- भारत के लकी चार्म का जन्म को वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत के साथ सेलिब्रेट किया गया था। 

    द ज़ोया फैक्टर को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में दुल्कर सलमान सोनम के साथ लीड रोल में हैं। साउथ इंडियन सुपरस्टार ममूटी के बेटे दुल्कर को दर्शक इससे पहले इरफ़ान ख़ान के साथ कारवां में देख चुके हैं। दुल्कर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान का किरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म में सोनम के साथ उनका लव एंगल दिखाया गया है। 

    comedy show banner
    comedy show banner