Song ‘Carrom ki Rani’ इस दिन होगा रिलीज, सोशल मीडिया पर सॉन्ग को लेकर चर्चा तेज
टिक टॉक पर मिस्टर फैसू के नाम से जाने-जाने वाले शेख फैजल धीमे धीमे एक्टिंग की दुनिया कदम रख रहे हैं। अब खबरें आ रही कि उनका नया सॉन्ग ‘कैरम की रानी’ ज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। टिक टॉक पर मिस्टर फैसू के नाम से जाने-जाने वाले शेख फैजल धीमे धीमे एक्टिंग की दुनिया कदम रख रहे हैं। अब खबरें आ रही कि उनका नया सॉन्ग ‘कैरम की रानी’ जल्दी ही रिलीज होने वाला है। जिसमें वो एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के साथ नजर आएंगे। सॉन्ग ‘कैरम की रानी’ को प्रसिद्ध सिंगर रामजी गुलाटी और सारेगामा मिलकर बनाया है और इस लव सॉन्ग को रामजी गुलाटी ने ही गाया है। इस गाने को दुबई जैसी शानदार लोकेशन पर शूट किया गया है।
वहीं इस गाने को ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और सारेगामा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अगले हफ्ते रिलीज किया जाएगा। हाल ही में फैसू और जन्नत ने अपने नए सॉन्ग को लेकर अपने-अपने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट लिखी थी। उन्होंने लिखा, ‘कैरम की रानी जल्द ही आ रही है।’

वहीं फैंसू ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी में भी सॉन्ग के रिलीज होने की पुष्टी की है। उन्होंने इंस्टा. स्टोरी में सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है कमिंग सून। पोस्टर में वो एक्ट्रेस जन्नत जुबैर और रामजी गुलाटी के साथ नजर आ रहे हैं। साथ ही सॉन्ग की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम की स्टोरी में सॉन्ग का पोस्टर शेयर किया है। जिसमें वो अपने को स्टार और रामजी गुलाटी के साथ दिख रही हैं।
बता दें कि जन्नत जुबैर और फैसू दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और दोनों की फैन फॉलोइन की लिस्ट काफी लंबी है। फैसू के इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो वहीं एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के इंस्टाग्राम पर 23 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अब ये दोनों साथ में सॉन्ग ‘कैरम की रानी’ में नजर आने वाले हैं, जिसके चलते सोशल मीडिया पर सॉन्ग को लेकर चर्चा काफी तेजी हो गई है। साथ ही उनके फैंस सॉन्ग ‘कैरम की रानी’ को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।