Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान के भांजे इमरान खान की शादी पर चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी अवंतिका से ठीक नहीं रिश्ते

    By Vineet SharanEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 05:26 PM (IST)

    Imran Khan और Avantika Malik काफी समय से अलग रह रहे हैं। अवंतिका ने अपनी बेटी इमारा के साथ घर छोड़ दिया है।

    आमिर खान के भांजे इमरान खान की शादी पर चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी अवंतिका से ठीक नहीं रिश्ते

    नई दिल्ली, जेएनएन। Imran Khan और Avantika Malik काफी समय से अलग रह रहे हैं। अवंतिका ने अपनी बेटी इमारा के साथ घर छोड़ दिया है। हालांकि अवंतिका की मां वंदना मलिक ने हाल में कहा था कि हर परिवार में झगड़ा होता है। दोनों अलग नहीं होंगे। अब हालिया रिपोर्ट में कपल के करीबी सूत्र ने कहा है कि इमरान खान और अवंतिका के अलगाव का कारण रोज-रोज का झगड़ा है। दोनों का घर लड़ने का प्लेटफार्म बन गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान को मिल नहीं रहीं फिल्में

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान के भांजे इमरान खान और अवंतिका की शादी मुश्किल में है। सूत्र ने बताया है कि एक एक्टर के रूप में इमरान खान की किस्मत ने ज्यादा साथ नहीं दिया। कट्टी बट्टी की असफलता के बाद फिल्मों के ऑफर आने बंद हो गए। फिर इमरान ने निर्देशक बनना चाहा पर वह एक शॉर्ट फिल्म धर्मा 2.0 बना सके। सूत्र के मुताबिक असफलता के बाद इमरान काफी चिड़चिड़े हो गए। उन्हें छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आने लगा। घर की पैसों की सारी बचत खत्म हो गई। इसके बाद अवंतिका ने अपने परिवार से मदद मांगी। 

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Look, we made that @imrankhan!! 🙌🏼🙌🏼 all around!! #goodjobus (📷: @cykadelic) @pausefashion.in

    A post shared by Avantika Malik (@avantikamalik18) on

    रोज-रोज का झगड़ा

    रिपोर्ट के मुताबिक घर के हालात बिगड़ने के बाद इमरान और अवंतिका में रोज बहस होने लगी। उनका घर बहस का प्लेटफार्म बन गया। अवंतिका को लगा कि इससे उनकी बेटी इमारा पर असर पड़ रहा है। अवंतिका ने परिवार से मदद मांगी। परिवार ने भी काउंसिलिंग की कोशिश की पर सब बेअसर साबित हुआ। अवंतिका अपने घर चली गईं। दोनों ने तलाक नहीं मांगा है लेकिन अलग रह रहे हैं।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ridiculously #lategram but it's never too late to show love...Happy birthday mommy @vandana414......thank you for being the only inspiration a daughter could need. Everyone says I'm like you so it's heartening to know that I'm going to be just fine. I love you ❤❤ #mymommybestest

    A post shared by Avantika Malik (@avantikamalik18) on