Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘एक चुम्मा देगी क्या…’ मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर करते समय ‘द राजा साहब’ एक्ट्रेस के साथ हुई थी गंदी हरकत

    Updated: Fri, 13 Jun 2025 05:28 PM (IST)

    मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा पर अक्सर फिल्मों से जुड़े सितारे भी बात करते हैं। अब द राजा साहब (The Raja Saab Movie) की एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की। अभिनेत्री ने अपना एक खराब अनुभव शेयर किया जो मुंबई लोकल ट्रेन से जुड़ा है। आइए जानते हैं कि कॉलेज के दिनों में उनके साथ ऐसा क्या हुआ था।

    Hero Image
    मालविका मोहनन ने याद किया एक खराब अनुभव (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारों के लिए मुंबई सबसे जरूरी जगह है। जहां सभी प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस है और ज्यादातर दिग्गज कलाकार रहते हैं। महिलाओं के लिए मुंबई सुरक्षित है या नहीं इस पर अक्सर बहस चलती है। अब द राजा साहब जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ने इसके बारे में विस्तार से बात की। साथ ही, उन्होंने अपने साथ हुई एक घटना को भी याद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनेत्री मालविका मोहनन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक्टिंग की बदौलत वह लोगों के दिलों पर राज करती हैं। इसके अलावा, वह हर मुद्दे पर खुलकर बात रखने के लिए भी जानी जाती हैं। हॉटरफ्लाई को दिए हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मुंबई में महिलाओं की सुरक्षा के विषय पर बात करते हुए निजी जिंदगी का एक अनुभव शेयर किया।

    मालविका मोहनन ने सुनाया मुंबई लोकल का एक किस्सा

    मालिवका ने कहा, 'लोग अक्सर ऐसा कहते हैं कि मुंबई महिलाओं के लिए बिल्कुल सुरक्षित है। मैं इस धारणा को सही करना चाहती हूं। आज मेरे पास अपनी कार और ड्राइवर है, इस वजह से अब मेरे से कोई इस बारे में पूछता है, तो मैं हां में जवाब देने के लिए इच्छुक हो सकती हूं। लेकिन जब मैं कॉलेज जाती थी, तब मेरा नजरिया इस मामले पर अलग था। उस समय मैं लोकल ट्रेनों और बसों से सफर करती थी और तब मुझे कभी भी पूरी तरह से सुरक्षित महसूस नहीं होता था। आपको ऐसी उम्मीद रोजाना करनी पड़ती थी कि आज की यात्रा किसी भी खराब अनुभव से रहित होगी।'

    ये भी पढ़ें- अनुष्‍का शर्मा ने किस खूबसूरत मिस्‍ट्री गर्ल को गले लगाकर जश्‍न मनाया? RCB में विराट के करीबी से है ताल्‍लुक

    कॉलेज के दिनों में हुआ था एक्ट्रेस को एक खराब अनुभव

    एक्ट्रेस ने कॉलेज के दिनों की एक खौफनाक घटना को याद करते हुए बताया कि 'मैं अपनी दो करीबी दोस्तों के साथ मुंबई की लोकल ट्रेन में थी और रात के करीब 9.30 का समय था। हम फर्स्ट क्लास वूमेन कॉच में थे। हम ट्रेन की खिड़की के पास बैठकर बात कर रहे थे, तभी अचानक एक व्यक्ति खिड़की के पास आया और बोला, एक चुम्मा देगी क्या? हम बिल्कुल हैरान रह गए थे, क्योंकि हम तीन लड़कियां अकेली थीं और पूरी तरह से असुरक्षित महसूस कर रही थीं।'

    ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी एक्ट्रेस ने इस तरह की घटना की जानकारी दी है। इससे पहले कई अन्य एक्ट्रेस ट्रेन या सावर्जनिक स्थान पर खराब अनुभव का सामना करने का खुलासा कर चुकी हैं। 

    ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Kabhi Khushi Kabhi Gham की Poo, शादी के डेढ़ साल बाद पहले बच्चे को देंगी जन्म