Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pathaan: 17 दिनों में भी पठान का जादू नहीं हुआ कम, इस कलेक्शन के साथ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

    शाहरुख खान स्टारर फिल्म दुनियाभर में जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म 17 दिनों से थिएटर्स में लगी हुई है और अब भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है। पठान ने अब तक वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 11 Feb 2023 07:46 PM (IST)
    Hero Image
    Pathan: The magic of Pathan did not diminish even in 17 days, the highest grossing film made with this collection,

    नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Box Office: पठान की दीवानगी दर्शकों पर 17 दिन बाद भी कम नहीं हुई है। फिल्म एक के बाद एक कई रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। देश के साथ विदेशों में भी फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ये इस फिल्म ने अब 900 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर गिरावट के बाद लंबी छलांग लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों में की कमाई

    यशराज फिल्म्स ने एक प्रेस नोट जारी कर इस बात की पुष्टि की है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 901 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यशराज फिल्म्स ने इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि पठान इस कलेक्शन के साथ हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है।

    भारत में की इतनी कमाई

    यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये न्यूज शेयर की है। जिसमें भारत में अबतक फिल्म की कमाई 558 करोड़ रुपए बताई गई है। फिल्म ने भारत में 558 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन, नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 464.80 करोड़ रुपए, ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 343 करोड़ रुपए किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए यशराज फिल्म्स ने लिखा, 'पठान लवर्स के का प्यार फिल्म के लिए कम नहीं हो रहा।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

    यशराज फिल्म्स की चौथी फिल्म है पठान

    पठान यशराज फिल्म्स एम्बिशयस स्पॉय यूनिवर्स की चौथी फिल्म है। YRF के बैनर तले अब तक सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और वॉर फिल्म का निर्माण हुआ है।

    जॉन के साथ पहली बार नजर आए शाहरुख

    फिल्म 'पठान' में शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन की तिकड़ी पहली बार फैंस को देखने को मिली है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाह रुख खान ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया था। इस फिल्म में जॉन विलेन बने थे। इस फिल्म की सफलता के बाद फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale: दलजीत कौर ने की एक्स हसबैंड शालीन भनोट को जिताने की अपील, कहा- महीनों फैमिली से दूर रहना

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Finale: दलजीत कौर ने की एक्स हसबैंड शालीन भनोट को जिताने की अपील, कहा- महीनों फैमिली से दूर रहना