Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' पर बैन से भड़के बॉलीवुड निर्माता, बोले-ऑडियंस को तय करने दो

    The Kerala Story सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरल स्टोरी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। हालांकि इसके बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रही है। अब हाल ही में बॉलीवुड निर्माताओं ने फिल्म के बैन पर निराशा व्यक्त की।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 09 May 2023 01:42 PM (IST)
    Hero Image
    The Kerala Story Producers Guild of India Raise Objection Against Ban of the Film Release Statement/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। The Kerala Story: द केरल स्टोरी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। इस फिल्म का ट्रेलर-टीजर सामने आते ही फिल्म को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया था। पश्चिम बंगाल में जहां इस फिल्म को पूरी तरह से बैन कर दिया गया, तो वहीं कुछ मल्टीप्लैक्स ओनर्स ने भी विवादों से बचने के लिए मूवी को रिलीज नहीं किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द केरल स्टोरी को लेकर हुए विवाद ने इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर भी काफी फायदा मिला और चार दिन के अंदर ही फिल्म ने 40 करोड़ के लगभग बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री से लेकर अनुपम खेर तक बड़े-बड़े सितारों का सपोर्ट मिला। अब हाल ही में बॉलीवुड निर्माताओ ने भी 'द केरल स्टोरी' के बैन पर अपनी निराशा व्यक्त की है।

    द केरल स्टोरी के बैन पर भड़के निर्माता

    'द केरल स्टोरी' को सोशल मीडिया पर डायरेक्टर्स से लेकर एक्टर्स और ऑडियंस तक का पूरा-पूरा सपोर्ट मिल रहा है। अब हाल में प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस फिल्म के बैन पर नाराजगी जताई है।

    उन्होंने अपने इस स्टेटमेंट में लिखा- प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया द केरल स्टोरी के कई राज्यों में बैन पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए इसका विरोध करता है।

    जैसा कि पहले भी हमने कई बार ये कहा है कि फिल्म रिलीज होगी या नहीं, ये CBFC के हाथों में है और अगर फिल्म उनके क्राइटेरिया से मिल रही है तो उसमें आगे किसी भी तरह की अड़चन नहीं आनी चाहिए और फिल्म को ऑडियंस के हाथों में छोड़ देना चाहिए'।

    ऑडियंस को तय करने दो- प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया

    अपने आधिकारिक स्टेटमेंट में उन्होंने आगे लिखा, 'दर्शक यह तय कर सकते हैं कि उन्हें फिल्म देखनी है या फिर उसे इग्नोर करना है, लेकिन ये च्वाइस उनके पास होनी चाहिए। सीबीएफसी के अलावा कोई भी उन पर किसी चीज को थोप नहीं सकता है।

    हम ऑथोरिटीज से ये दरख्वास्त करते हैं कि फिल्मों को बार-बार बैन किये जाने के इस इश्यू पर तुरंत ही ध्यान दिया जाए, अगर फिल्में सीबीएफसी के क्राइटेरिया से मैच होती हैं, तो उन पर इस तरह से रोक ना लगाई जाए।

    द केरल स्टोरी की बात की जाए तो इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और फिल्म में अदा शर्मा से लेकर योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इदनानी, देवदर्शिनी और प्रणव मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है।